गैस सिलेंडर के दाम कम करने पर युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सिद्धार्थ साहू ने माना मुख्यमंत्री जी का आभार
सारणी। सिद्धार्थ साहू ने बताया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा कैबिनेट में राज्य की जनता के लिए अनेको योजनाओ का निर्णय लिया जिसमे 1 महत्वपूर्ण है उज्जवला गैस सिलेंडर का दाम 450 रुपए लेने फैसला के किये जिसके लिए मुख्यमंत्री जी का आभार ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 31 अगस्त को कैबिनेट में उज्ज्वला योजना द्वारा प्रदान किया गया गैस सिलेंडर 450 रुपए किये जाने के निर्णय को मंजूरी देकर 1 ऐतिहासिक कदम उठाया है जिससे उज्ज्वला योजना द्वारा प्रदत्त कनेक्शन वाले परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा ।।
एवं केंद्र सरकार द्वारा गैस सिलेंडर का दाम 200 रुपए कम करने का निर्णय काफी ऐतिहासिक है आये दिन केंद्र सरकार द्वारा एवं राज्य सरकार द्वारा जो निर्णय लिया जा रहा है जिससे समाज एवं देश एक नई ऊंचाई पर पहुच रहा है।।
साल 2014 से पहले जब तक कांग्रेस की सरकार थी तो महिलाओं को चूल्हे का धुआं में रोटी बनाना पड़ता था केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद गैस कनेक्शन की वे ओर निरंतर कार्य करके 2014 से आज तक उज्जवला योजना द्वारा 9 करोड़ 60 लाख से ज्यादा कननेक्शन दिए जा चुके है जिससे माताओ बहनों को चूल्हे के धुआँ से निजात मिली है और आज हर घर मे लगभग गैस कनेक्शन उपलब्ध है जिसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार का तहे दिल से आभार।।