युवाओं को अपने लक्ष्य प्राप्ति तक प्रयासरत रहना चाहिए :-पाखी मुस्कान बामने

RAKESH SONI

युवाओं को अपने लक्ष्य प्राप्ति तक प्रयासरत रहना चाहिए :-पाखी मुस्कान बामने

आमला। स्टार प्लस के सबसे चर्चित धारावाहिक अनुपमा में अनुपमा के बेटी पाखी का मुख्य किरदार निभाने वाली मुस्कान बामने जिनका आज आमला आगमन हुआ।इनके साथ पाखी के चाचा राज बामने भी साथ थे।पाखी जिनका रियल नाम मुस्कान बामने है और रील नाम पाखी है।इनके अभिनय को काफी सराहा जा रहा है।लोग इन्हें बहुत पसंद करते है उल्लेखनीय है कि आमला में पाखी का आमला निवासी रिश्तेदार शिवदास महोबिया श्रीमती संगीता महोबिया के घर आना जाना लगा रहता है ये रिश्ते में फूफा और बुआ है।शिवदास महोबिया जो कि रेलवे में लोको पायलट के पद पर आमला में पदस्थ है और ये एक जाने माने कवि भी है।

   आज पाखी के आमला पहुंचने पर स्थानीय लोगो ने इनका भव्य स्वागत किया।चर्चा में पाखी ने बताया कि आगे वे कई महत्वपूर धारावाहिकों में भी आने वाली है साथ ही कई वेब सीरीज में भी ये दिखाई देंगी।अपने शानदार अभिनय से इन्होंने लोगो के दिलो में अपनी अलग ही पहचान बनाई है।चर्चा में इन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि किसी भी कार्य को मन लगाकर करो सफलता निश्चित ही मिलती है प्रयास को कभी अधूरा नही छोड़ना चाहिए एक दिन कामयाबी जरूर मिलती है।

  आज आमला के लोगो ने बड़ी संख्या में पहुंचकर पाखी मुस्कान बामने का अभिनंदन किया।इस अवसर पर शिवदास महोबिया,संगीता महोबिया,राज बामने,सीमा विश्वकर्मा, श्रेया विश्वकर्मा,पत्रकार दिलीप चौकीकर,मनोज विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!