राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने पर जश्न युवक कांग्रेस ने किया मिष्ठान वितरण।
आतिशबाजी कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया सत्य की जीत
जबलपुर। माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी के मोदी सरनेम मामले में गुजरात उच्च न्यायालय के फैसले को रद्द करते हुए सजा में राहत देते हुए रोक लगाने की खुशी में कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगत बहादुर अन्नू की उपस्थिति में युवक कांग्रेस के रघु तिवारी, रॉबिन तिवारी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मालवीय चौक पर आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया। कांग्रेस जनों ने “नफरत हारी मोहब्बत जीती” के नारे लगाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।
विज्ञप्ति के माध्यम से युवक कांग्रेस के सिद्धांत जैन और अंकित पटेल ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी जी की सजा पर रोक का फैसला देकर लोकतंत्र की आवाज़ को मजबूत करने का कार्य किया है यह सत्य की जीत है माननीय न्यायालय के इस फैसले से न्यायपालिका के प्रति देश की जनता का सम्मान और भरोसा दोनों बढ़ेंगे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि “बधाई हो इंडिया, INDIA आज न्याय की चौखट पर सच्चाई की ताकत से करोड़ों देशवासियों के हौसलों और उम्मीदों की जीत हुई. ‘डरपोक तानाशाह’ की लाख कोशिशों और साजिशों के बावजूद,देश के लोकतंत्र और संविधान के सच्चे रखवाले की जीत हुई।बीजेपी के झूठ, लूट,नफरत और बंटवारे की राजनीति के खिलाफ. लगातार देश की आवाज बनकर गूंजने वाले राहुल गांधी अब फिर से संसद में भी सच को बुलंद करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिव अग्रवाल, अमरचंद बावरिया, रिज़वान अली कोटी, अनुभआ शर्मा,लखन ठाकुर, प्रिंस सलूजा, मुकेश राठौर, आशुतोष ठाकुर,अदनान अंसारी, राहुल बघेल,अमित सोनकर, सिमरप्रीत, मुख्तार अली, एजाज अंसारी, शफी खान, शिशांत ठाकुर, अभिनव मिश्रा, कृष्णा गुप्ता, रियाज अली आदि उपस्थित थे।