गायत्री प्रज्ञापीठ आमला में संगीत योग और यज्ञ का प्रशिक्षण ले रहें नौनिहाल। 

RAKESH SONI

गायत्री प्रज्ञापीठ आमला में संगीत योग और यज्ञ का प्रशिक्षण ले रहें नौनिहाल। 


आमला। गायत्री प्रज्ञापीठ आमला में लगातार एक माह से नि:शुल्‍क संगीत प्रशिक्षण कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है संगीत प्रशिक्षक मिथलेश सोनी द्वारा तबला हारमानियम बैंजो आदि के साथ संगीत की सरगम का अभ्‍यास करवाया जा रहा है। केन्‍द्रीय विद्यालय सारणी के प्रधान पाठक भरत धोटें द्वारा गायन और वादन के साथ बच्‍चों को स्‍पोकन इंग्लिश का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। गायत्री प्रज्ञापीठ आमला की संगीत कक्षाओं में मुस्‍कान देशमुख दिव्‍या कावड़कर हर्षित गव्‍हाड़े महिमा गव्‍हाड़े वेदिका टिकारियां गीता धामोड़े गगन कुमरे रोशन गव्‍हाड़े आरव नागले अनूज सोलंकी छवी गारगें विनय गौर मुस्‍कान मालवी सन्‍मुख धामोड़े आदि प्रशिक्षण प्राप्‍त कर रहें है
मुख्‍य ट्रस्‍टी ठाकुरदास पंवार ने बताया की गायत्री प्रज्ञापीठ आमला में संगीत कक्षााओं का संचालन प्रतिदिन दोपहर 03:00 बजें से 04:00 बजें तक किया जा रहा है जिसमें बैतूल जिले के सभी बच्‍चें आकर प्रशिक्षण प्राप्‍त कर सकते है। विकास खण्ड समन्‍वयक बी पी धामोड़े ने बताया कि संगीत कक्षाओं के साथ ही योग और स्‍पोकन इंग्लिश की कक्षााएं भी जल्‍द ही संगीत के साथ नि:शुल्‍क लगेगी।
केन्‍द्रीय विद्यालय सारणी में के प्रधान पाठक भरत धोटे ने बताया की गायत्री परिवार में अन्‍तराष्‍ट्रीय स्‍तर के संगीतकार और वादय वादक है जिनके द्वारा समय समय पर बच्‍चों को मार्गदर्शन दिया जायेगा ।
निलेश कुमार मालवीय जिला स्‍वावलम्‍बन समन्‍वयक ने बताया की उनके द्वारा जल्‍द ही संगीत की कक्षााओं के साथ योग स्‍पोकन इंग्लिश दुर्गासप्‍तशती, रूद्रास्‍टाध्‍यायी, रामायण आदि का प्रशिक्षण भी देने की व्‍यवस्‍था बनाई जा रही है। और बच्‍चों को अभी से रोजगारोन्‍मुखी प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।
गायत्री मंदिर आकर कोई भी यह प्रशिक्षण प्राप्‍त कर सकता है। इसकी लिए उम्र आदि की कोई बाध्‍यता नही है। इन कक्षााओं में प्रवेश हेतु आप निम्‍न मोबाईल नम्‍बरों से सीधे संपर्क कर सकते है
ठाकुर दास पंवार – 9406950016
भरत धोटे – 9425658962
निलेश मालवीय – 9755716284

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!