अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गायत्री परिवार के योगाचार्यों ने करवाया योग।
मुलताई। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गायत्री परिवार मुलताई के योगाचार्य कन्हैया सोनी ने कोर्ट परिसर में ,गायत्री परिवार के योगाचार्य एवम नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष नारायण देशमुख ने गायत्री शक्ति पीठ मुल्ताई में, योगाचार्य देवेंद्र सोनी ने उप जेल मुल्ताई में,और योगाचार्य मीरा देशमुख ने शासकीय कन्या स्कूल मुल्ताई में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकाल के अनुसार इस योग,आसन, प्राणायाम सहित सूर्य नमस्कार,प्राणायाम , ध्यान करवाया गया। साथ ही गायत्री शक्ति मुल्ताई सहित कन्या स्कूल मुलताई में भी उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा नियमित योग करने का संकल्प लिया एकात्म अभियान के तहत सभी ग्राम स्कूलों में सामूहिक योगाभ्यास कराया
21 जून 2023 दिन बुधवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर एकात्म अभियान ध्यान एवम योग हार्टफुलनेस संस्थान हैदराबाद एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मध्य प्रदेश भोपाल के मार्गदर्शन में विश्व योग शिविर का आयोजन परामर्शदाता मनमोहन पवार द्वारा शा. मा. शाला ग्राम हेटी के में किया गया जिसमे ग्राम सरपंच, ग्राम प्रस्फुटन समिति एवम शाला के शिक्षक गण उपस्थित हो योगा अभ्यास किया
शारदा राम मनमोहन शैक्षणिक एवं समाज सेवा समिति के अध्यक्ष सदस्य के सहयोग से ग्राम हेटी के शासकीय शुक्ल में योग ध्यानाभ्यास कराया