समर कैंप में बच्चों को मिल रहा योग का प्रशिक्षण
सारणी:- सारणी के रामरखयानी स्टेडियम में बच्चों को खेलकूद के अलावा योग का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है बच्चों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए यह एक बेहतर और सार्थक प्रयास है
बच्चों के समर कैंप के कोच अजय डांगी ने बताया कि प्रतिवर्ष गर्मियों के दिनों में बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के उद्देश्य से कैंप आयोजित किया जाता है प्रातः 6:30 से 7:30 और शाम 6:30 से 8:00 तक बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है यहां लगभग 100 बच्चे समर कैंप का लाभ ले रहे है
सारणी क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का या एक सार्थक प्रयास है सोशल मीडिया के इस आधुनिक युग में बच्चों को खेलकूद एवं योग प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है इससे उनका तन एवं मन दोनों ही स्वस्थ रहते हैं बच्चों को अमन यादव, मोहित वागदरे, सूरज भारती, रोहित मकोड़े, कार्तिक चौधरी, दीपेश शर्मा द्वारा भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।