सरस्वती विद्या मंदिर सारणी में योग दिवस कार्यक्रम संपन्न।
सारणी। सरस्वती विद्या मंदिर सारणी में योग दिवस का कार्यक्रम विद्यालय परिवार द्वारा मनाया गया महर्षि पतंजलि के योग दिवस को उत्साह पूर्वक मनाते हुए सूर्य नमस्कार वृक्षासन ताड़ासन वीरभद्रासन उत्तानपादासन वज्रासन शशांक आसन आदि योग क्रियाओं को आचार्य परिवार द्वारा किया गया एवं समिति के बंधुओं द्वारा सहभागिता बनी समिति में श्री नरेंद्र जी गुर्जर एवं दीपक जी वर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Advertisements
Advertisements