माँ ताप्ती की पूजा अर्चना कर नगर वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी
मुलताई। पवित्र नगरी में नववर्ष गुड़ी पाड़वा नवरात्रि के पावन पर्व पर स्वच्छता अभियान प्रदेश संयोजक मा.सुरजीतसिंह चौहान नमामि नर्मदे विभाग जिला संयोजक डीके कालभोर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश साहू ने माँ ताप्ती जी की पूजा आरती कर ताप्ती तट स्वच्छता एव जल संरक्षण पर कार्य करने की प्रेरणा दी एव तिलक लगाकर सभी नगरवासियों को नववर्ष की बधाइयां दी, जिसमे सांसद प्रतिनिधि विजय शुक्ला बबल सेवतकर सन्दीप भार्गव सन्दीप साहू श्यामू डोमने दीपक पवार थेl
Advertisements
Advertisements