विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यशाला आयोजित

RAKESH SONI

विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यशाला आयोजित

बैतुल। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में जनसंख्या स्थिरीकरण कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला में अधिकारियों द्वारा जानकारी प्रदाय की गई कि जनसंख्या स्थिरता माह 11 जुलाई से 11 अगस्त के मध्य संचालित किया जाएगा, जिसके तहत अधिक से अधिक संख्या में लक्ष्य दंपत्तियों को जागरूक करें एवं पुरुष तथा महिला नसबंदी हेतु प्रेरित करें। गर्भ निरोधक गोली छाया तथा 90 दिन में दिये जाने वाले टीके अंतरा को अपनाने हेतु जन सामान्य को प्रेरित करने के निर्देश दिये गये। आईयूसीडी एवं पीपीआईयूसीडी अपनाकर परिवार में बच्चों के बीच अंतर रखने एवं परिवार नियोजन किये जाने हेतु समझाइश देने की बात की गई। स्वास्थ्य कर्मचारियों को अंतर्वैयक्तिक संवाद द्वारा अधिकाधिक संख्या में लक्ष्य दंपत्तियों को प्रेरित किया जाकर परिवार नियोजन के अस्थाई एवं स्थाई साधनों को अपनाये जाने हेतु परामर्श देने हेतु निर्देशित किया गया। जनसंख्या की बढ़ती विकास दर एवं सीमित होते संसाधनों और आगामी जीवन की भयावहता की चर्चा की गई एवं उसे रोकने का एकमात्र उपाय जनसंख्या स्थिरीकरण हेतु समेकित प्रयास किये जाने की बात कही गई।

कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. विनोद शाक्य, प्रभारी प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती मधुमाला शुक्ला सहित शहरी एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!