श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन :- रंजीत सिहं
श्रमजीवी पत्रकार संघ ने बैठक का आयोजन कर वितरित किया सदस्यता कार्ड
बैतूल /सारनी। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ सारनी के तत्वाधान में बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह की उपस्थिति में किया गया। जिसमें प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी वर्ष 2024 के सदस्यता का परिचय पत्र वितरित कर संगठन को और मजबूत बनाने पर चर्चा की गई। वहीं जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ मप्र का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन है। जो लगातार पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं के लिए पिछले कई वर्षों से संघर्ष करता रहा है। और बहुत सारी ऐसी मांगे जिसे श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैनर तले उठाया गया और सरकार ने उन्हें मना भी है। और पूरे बैतूल जिले में हमारे संगठन के सदस्य प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी ज्यादा संख्या में जुड़े हैं। बहुत जल्दी जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणी गठित कर संगठन को और मजबूती प्रदान की जाएगी। इसके साथी आने वाले दो-तीन माह के अंदर जिला स्तर पर पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रमुख रूप से अखबार वितरित करने वाले होकरों सम्मान किया जायेगा। क्योंकि होकर सुबह चार बजे उठकर एक-एक घरों तक अखबार को पहुंचाता है। तब जाकर कहीं हमारी लिखी गई खबरों को पाठक पढ़ते हैं। इसलिए आज सबसे पहले अगर किसी का सम्मान करने की जरूरत है तो वह अखबार बांटने वाले होकर हैं। क्योंकि होकर और पत्रकार एक दूसरे के पूरक है। इसके साथ ही जल्दी ब्लॉक स्तरों पर बैठकों का आयोजन कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक के समापन में ब्लाक अध्यक्ष छविनाथ भारव्दाज ने उपस्थिति सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। वहीं बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष रंजीत सिहं,वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार गुप्ता, विलास चौधरी,कालीदास चौरासे,विजय रघुवंशी,ब्लाक अध्यक्ष छविनाथ भारव्दाज, भीम बहादुर थापा,अय्युब मंसूरी,ब्रजकिशोर भारव्दाज,दिनेश यादव,ललन यादव,सतीश बौरासी,अंकित यादव,राकेश सोनी,प्रवीण सोनी,संदीप झपाटे,हेमंत रघुवंशी,योगेश गोस्वामी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।