पानी के संरक्षण के लिए श्रमदानियो ने बहाया पसीना
आओ करे पानी की खेती :-मोहन नागर
#गंगावतरण_अभियान
जल के लिए जन और जनप्रतिनिधियों ने किया श्रमदान ।
कान्हावाड़ी की मेढ़ा टेकड़ी से हुआ गंगावतरण अभियान का श्रीगणेश ।
घोड़ाडोंगरी। आजादी के 75 वर्ष में अमृत महोत्सव के अवसर पर बैतूल जिले की 75 पहाड़ियों पर वर्षाजल संरक्षण हेतु गंगावतरण अभियान के माध्यम से 75 हजार जल संरचनाओं के निर्माण का शुभारम्भ रविवार को ग्राम कान्हावाड़ी की मेढ़ा टेकड़ी पर हुआ । क्षेत्रीय सांसद श्री दुर्गादास उइके, जल प्रहरी व गंगावतरण अभियान के संयोजक मोहन नागर की उपस्थिति में संत रैदास की जयन्ती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर पहाड़ी का पूजन किया तथा 300 से अधिक श्रमदानियों ने पहाड़ी पर श्रमदान से दो घण्टे में एक सैंकड़ा जलसंरचनाओं का निर्माण किया ।
इस अवसर पर नरेंद्र उइके,विशाल बतरा राजेंद्र मालवीय, राजेश महतो, राजेश परते,मनोज पाटनकर,प्रशान्त गावंडे,सुनील शर्मा,राधेश्याम उइके,रेवाराम उइके,ग्रीन टाइगर्स के श्री तरुण वैद्य एवं टीम, राजेश सिंह भदौरिया, विकास विश्वास, जन अभियान परिषद के सन्तोष सिंह राजपूत, पवन परते व प्रस्फुटन समिति के कार्यकर्ता, विद्या भारती जनजाति शिक्षा के अनिल उइके, नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के पार्षद गण नेहा उइके,अंजू मालवीय ,नीतू सोनी,सविता पठारीय ,प्रदीप विश्वास जोधाप्रसाद, सरपंच रुक्मणि उइके पंचगण के साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं प्रकृति प्रेमियों शमिल थे