महिला दिवस पर विशेष
जनपद उपाध्यक्ष रोशनी ठाकुर 2010 से तीन अलग अलग सीटो से जीती चुनाव
शाहपुर । जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पढ़ी – लिखी और युवा महिला रोशनी ठाकुर 2010 से लगातार जनपद पंचायत की तीन अलग अलग सामान्य सीटो से लगातार जनपद सदस्य निर्वाचित हुई । बीते वर्ष 2022 में जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 5 आँवरिया से जीत दर्ज कराई । जनपद पंचायत उपाध्यक्ष चुनाव में 18 जनपद सदस्यों ने रोशनी ठाकुर को निर्विरोध जिताया । मंडई गांव की रहने वाली है रोशनी ठाकुर बैतूल जिले के इतिहास में कोई महिला ग्रेजुएट बी फार्मा ,एमए इंग्लिश से शिक्षित महिला रोशनी ठाकुर शाहपुर जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष बनी । रोशनी ठाकुर लगातार 2010 से क्षेत्र क्रमांक 2 , 2015 में क्षेत्र क्रमांक 10 एवँ 2022 में जनपद उपाध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध रही ।
पूरे ब्लॉक में अलग-अलग सामान्य सीटों से क्षेत्रों से चुनाव जीतना उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है रोशनी ठाकुर ने यह सिद्ध कर दिया कि उनका जनाधार जनता का उनके प्रति लगाव है । शाहपुर के इतिहास में एक महिला लगातार तीसरी बार अलग अलग जनपद क्षेत्र की सामान्य सीट से विजय हुई ।
वर्ष 2022 के चुनाव रोशनी ठाकुर जनपद उपाध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध जीती ।