शराब ठेकेदारों के गुर्गों के द्वारा आबकारी विभाग की आड़ में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे :-महाले  

RAKESH SONI

शराब ठेकेदारों के गुर्गों के द्वारा आबकारी विभाग की आड़ में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे :-महाले

सारणी। आबकारी विभाग पुलिस प्रशासन के द्वारा नशा मुक्त अभियान जिसके तहत जानबूझकर कर गार्मीणो क्षेत्रों में आम जनता महिला को रास्तें में रोक कर प्रताड़ित किया जाता है इसी मामले को लेकर धसेड घोडरी बाकुड आस पास के गार्मीणो द्वारा सारनी थाना प्रभारी से मिलकर लिखीत शिकायत की कि आबकारी विभाग और शराब ठेकेदारों के गुर्गों द्वारा गरीब आदिवासी परिवार के घर में घुस कर तलाशी के नाम पर अभद्रता की जाती है वही उनके पुजा स्थलों पर तोडफ़ोड़ की घटनाये हो चुकी है जिससे गार्मीणो क्षेत्रों के लोगों में भारी आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है वहीं आबकारी विभाग द्वारा घोघरी के रोशन इईके पर जबरन फर्जी मुकदमें करने की शिकायत थाना प्रभारी से कई गई है थाना प्रभारी को गार्मीणो ने बताया कि हम भी नशा मुक्त अभियान का समर्थन करते हैं मगर अनावश्यक रूप से गाली-गलौज मारपीट अभद्रता और झुठे मुकदमों फरसाने के लिए प्रताड़ित किया जाता गलत है विक्रमपुर के सरपंच श्यामु इईके कहा कि शराब ठेकेदारों के गुर्गों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वहीं जिला पचांयत सदस्य समाजिक कार्यकर्ता श्यामु इईके ने पुलिस प्रशासन को इस और ध्यान देने के लिए कहा है वही इस मामले को सैकड़ों लोगों सारनी थाना प्रभारी

श्री रत्नाकर हिगवे से कहा कि इस मामले को ध्यान दे नही हर गावों में ग्रामसभा लेकर नाकेबंदी कि जायेगी।वहीं आगे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पडेगा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!