सिवनी से बैतूल जाते समय श्री सत्य साईं मोटर वाइंडिंग सीतापार रोड़ बाईपास चौरई में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के द्वारा दर्शनसिंह चौधरी का स्वागत किया गया
छिंदवाड़ा। संघ के संस्थापक आदरणीय दर्शनसिंह चौधरी जी का स्वागत पुष्पमाला पहनाकर किया गया एवं उनके समक्ष किसानों की समस्या भी रखीं गई।
खाद की समस्या जो यूरिया का ₹266 का है उसे किसानों को 340 से 400 तक खरीदना पड़ रहा है। जिससे व्यापारियों को मुनाफा और किसानों का बहुत बड़ा नुकसान है।
चौरई क्षेत्र के कुछ ग्रामों में लिफ्ट इरिगेशन का काम अधूरा है और जो अभी पूर्ण तह बंद है इसे शीघ्र चालू किया जाए ताकि आने वाले समय में किसानों को पानी मिल सके।
जिन खेतों और क्षेत्रों में नहर के माध्यम से या शासन के अन्य माध्यमों से पानी नहीं पहुंच पा रहा है वहां के किसानों को राजस्थान सरकार में लिए गए फैसले जैसे मध्यप्रदेश में भी पाइपलाइन की अनुमति प्राइवेट एवं सरकारी भूमियों पर उपलब्ध कराई जाए।
जिससे किसान स्वतंत्र रूप से सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था अपने निजी खर्चों से कर पाए 2020मे छूटे हुए किसानों को पूर्ण बीमा राशि दिलाई जाए किसानों की सुविधा के लिए खेत जाने वाली रास्तों का काम रोजगार गारंटी के तहत किया जाए।
जिसमें मुख्य रूप से जिला महामंत्री-श्री कृष्ण शर्मा जी,
जिला संयोजक-ब्रिजेश चौरिया जिला कोषाध्यक्ष सोनू सोलंकी ब्लॉक कोषाध्यक्ष महेश पटेल ब्लॉक उपाध्यक्ष सावन पटेल ग्राम अध्यक्ष कृपाशंकर चौहान जी। सदस्य विजेंद्र वर्मा, नितेश शर्मा, जसवंत चौहान, आकाश वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, पहलाद वर्मा, शुभम वर्मा, अजेश पटेल, विजय पटेल, सत्यनारायण पटेल, खेमचंद एवं अन्य किसान उपस्थित रहे।