जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवता निवास करते हैं :- देशमुख

RAKESH SONI

जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवता निवास करते हैं :- देशमुख

आंगनवाड़ी केंद्र में लाडली बहना योजना की दी जानकारी। 

मुलताई। नगर विकास प्रस्फुटन समिति राजीव गांधी वार्ड के सदस्यों के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र शास्त्री वार्ड मुलताई में कार्यक्रम आयोजित किया l जिसमें महिला शक्ति का सम्मान करते हुए लाडली बहना योजना की जानकारी दी गई l कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवम ज्योतिबा बाई फुले के छायाचित्र का पूजन कर प्रारंभ किया गया , जिसमें महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती लीला अरोरा, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद कि विकासखंड समन्वयक श्रीमती जयप्रकाश जी परते, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रजनी परिहार एवं वंदना मोरे, आंगनवाड़ी सहायिका अरुणा घोड़े का नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष नारायण देशमुख एवम सदस्यों कौशल किशोर माकोड़े ,मेंटर बाबूराव ठाकरे नवांकुर समिति बरई के नारायण पवार, ने मिलकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तारतम्य में परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित नारी सशक्तिकरण सत साहित्य एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष नारायण देशमुख ने कहा कि जहां नारी का सम्मान होता है वहां देवता निवास करते हैं अतः हमेशा हमें नारियों का सम्मान करना चाहिए। म, प्र,जन अभियान परिषद की विकासखंड समन्वयक श्रीमति जयप्रकाशी परते ने ज्योतिबा बाई फुले का उदाहरण देते हुए नारी को हर क्षेत्र में आगे आने एवं कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की बात कही तत्पश्चात महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती लीला अरोरा,ने लाडली बहना योजना की संपूर्ण जानकारी देते हुए कहा इस योजना का लाभ उन्हें मिलेगा जो आयकर दाता ना हो जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन हो तथा जिन्हे शासन की अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा हो , जिनके घर में चार पहिया वाहन ना हो ऐसी महिलाएं ही लाडली बहना योजना का लाभ ले सकती है ,इसके लिए समग्र आईडी ,आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक से लिंक होना चाहिए अतः परेशानी से बचने हेतु पात्र महिलाएं ही इस योजना में अपने आवेदन समय पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पास जमा करवाएं ।साथ ही श्रीमती अरोरा जी ने समिति के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर समाज के अंतिम लाभार्थी तक शासन की योजना पहुंचने का कार्य करने पर समिति के सदस्यों की सराहना की। कार्यक्रम में वार्ड की सुनीता देशमुख,नंदनी बारंगे,कमला बाई देशमुख,मनोरमा,सुनंदा बारंगे,चंदा सरोदे,दुर्गा चोपडे,सरला बारंगे,पुष्पा चौरे,मंजू बारंगे सहित, नगर विकास प्रस्फुटन समिति भगत सिंह वार्ड की प्रितीबाला, रोशनी हरोड़े एवम सदस्यगण भी उपस्थित हुएl

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!