कहाँ हैं गौंडवा राज्य आओ बताओ तुन्हें -पथोरिया
सारणी। बाबा मठारदेव जी पावन नगरी,सारणी में विगत मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 12 जनवरी,2024 से प्रारंभ हुआ दस दिवसीय मेला में रविवार को नवमें दिन आदिवासी लोकसंस्कृति व लोकनृत्य का बेहतरीन अभिनय किया गया। सारणी नायब तहसील संतोष पथोरिया ने बताया कि नगर पालिका,सारणी द्वारा आयोजित इस मेला में वैसे तो प्रतिदिन कोई न कोई कार्यक्रम होते हैं,
लेकिन रविवार शासकीय अवकाश के दिन आदिवासी समुदाय के झेत्रीय बच्चों ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति। पथोरिया ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र ग्राम-धसेड़,मड़काढाना,माथिनी, एवं नगर सारणी इत्यादि गांवों से पधारे कलाकारों आदिवासी समुदाय के लोकनृत्य,आभूषणों/गहनों उनके रहन सहन,खानपान,व्यवसाय के साथ ही एक मंडली द्वारा सारणी नगर की उपलब्धि को प्रदर्शित किया जिसमें विद्युत नगरी में सतपुड़ा पॉवर प्लांट, सतपुड़ा डैम,कोयला खदान, राखड़ डैम और धार्मिक स्थलों में बाबा मठारदेव जी मंदिर,सारणी,कालीमाई मंदिर,शोभापुर इत्यादि का भी बहुत ही बखूबी बखान किया।
Advertisements
Advertisements