29 वर्ष बाद मिले मित्र तो खुशी के आंसू छलक उठे।

RAKESH SONI

29 वर्ष बाद मिले मित्र तो खुशी के आंसू छलक उठे।

रुक नहीं पाए एक दूसरे को देखकर आंसू

यह आलम था इरेक्टस हॉस्टल और अपर गेस्ट हाउस सारनी एबी टाइप का

सारणी। री यूनियन 1995 बैच के माध्यम से 25 जनवरी से 27 जनवरी 3 दिवसीय कार्यक्रम रखा गया स्थान स्कूल प्रांगण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाथाखेड़ा में यह कार्यक्रम सुचारू रूप से किया इस कार्यक्रम के बारे में नसीम रजा ने बताया की इनका एक व्हाट्सएप ग्रुप था जिसका नाम था
स्कूल फ्रेंड्स


इसके माध्यम से एक-एक दोस्तों को जोड़ा गया और काफी समय से हम सभी दोस्त कार्यक्रम करने की योजना बनाई जा रही थी जिसको लेकर 26 जनवरी को सभी दोस्तों ने मिलकर यह कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के. बी. सिंग सर , भोरसे सर,वर्मा सर, भारती सर, पांसे सर, दुबे सर, दत्ता मैडम, अवस्थी मैडम, और सारे शिक्षक उपस्थित थे सभी शिक्षकों को उपहार स्वरूप शाल, श्रीफल, और पेन ,और ट्रॉफी दी गई।।

जब सर से बोला गया की आप कुछ बच्चों के बारे में बोले
तो वह अपने आंसू रोक नहीं पाए और बहुत भावुक हुए और उन्होंने कहा कि यह सम्मान पाने के लिए मुझे 29 वर्ष लग गए

सभी मित्रों ने एक दूसरे को बताया कि कौन कहां पोस्टिंग है और कौन कहां कार्य कर रहा है
और इसमें आकर्षण का केंद्र बने नसीम रजा और विक्की सिंग ने बताया कि हमारे साथ के दोस्त
विनय सिंह ,रंजीत भारती ,पंकज सिंह ,कमल मस्कोले और कई इसमें हमारे साथ की लड़कियां भी उपस्थित थी जिसमें उनकी उपस्थिति ने और कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए और सभी लोग एक दूसरे को देखकर काफी उत्सुक थे और सभी ने एक दूसरे को दूसरे को गले लगा कर बधाई दी और तीन दिवसीय प्रोग्राम चला जिसमें पिकनिक का भी आयोजन किया गया और मठारदेव मेले का आनंद लिया गया और सभी दोस्तों ने जैसे मान लो कि अपनी नई जिंदगी जी हो,
इसी तरीके का अनुभूति हुई है सभी को और इसमें कई अच्छी जगह पोस्टेड है जो बच्चे मुकाम को हासिल कर चुके हैं जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने मे साउथ अफ्रीका से बसंत पाटिल बिलासपुर से अरविंद सिंग दिल्ली से वाहिद ,अनित राय , बृजेश, और किशोर बर्दे जो कि नगर पालिका अध्यक्ष सारनी और रंजीत भारती और अन्य साथीगण उपस्थित थे और सभी मित्रों ने इस कार्यक्रम को सफल होने पर सभी को बधाई दी और आने वाले समय में ऐसा ही प्रोग्राम करेंगे ऐसा सभी ने एक दूसरे साथ मिलकर संकल्प लिया

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!