मुख्यमंत्री श्री चौहान रात्रि में भोजन के लिए जब मंतो बाई के घर पहुंचे, तो उसकी खुशी का ठिकाना ना रहा
बैतूल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार रात को अपने दिन भर के व्यस्त कार्यक्रम के बाद बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विकासखंड के ग्राम मोरडोंगरी में प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही श्रीमती मंतो बाई सिलूकर के घर अचानक भोजन करने पहुंचे, तो उसकी खुशी का ठिकाना ना रहा।
इस अवसर पर मंतो बाई ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत किया और उन्हें बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2019-20 में उसे 1.20 लाख रुपए की सहायता स्वीकृत हुई थी, जिससे उसने पक्का मकान बना लिया है पर अभी रहना शुरू नहीं किया है। उसने मुख्यमंत्री जी से कहा कि इस नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास का फीता काटकर शुभारंभ कर दें जिस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मौके पर ही मंतो बाई के प्रधानमंत्री आवास का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंतो बाई ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को राखी भी बांधी। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंतो बाई को भोपाल स्थित मुख्यमंत्री आवास में आमंत्रित किया।
श्रीमती मंतो बाई ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ-साथ उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी नि:शुल्क मिला है, जिससे उसे अब खाना बनाने में अब बिल्कुल परेशानी नहीं होती है। उसने बताया कि पहले वह जंगल से लकड़ी लेकर आती थी, लेकिन वर्षा ऋतु में लकड़ी गीली होने की स्थिति में खाना बनाने में काफी परेशानी होती थी। मंतो बाई ने बताया कि उसकी नातिन महक को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ भी मिल गया है। मंतो बाई ने बताया कि उसे अन्नपूर्णा योजना के तहत हर महीने उचित मूल्य की दुकान से निशुल्क खाद्यान्न भी मिलता है।