जो कहाँ वो किया और करेंगें :- विधायक पंडाग्रे सारनी के वैभव को फिर स्थापीत करगें :- विधायक डाँ योगेश पंडाग्रे

RAKESH SONI

जो कहाँ वो किया और करेंगें :- विधायक पंडाग्रे

सारनी के वैभव को फिर स्थापीत करगें :- विधायक डाँ योगेश पंडाग्रे

सारनी। आमला सारनी के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे सारनी नगर पालिका के लोकार्पण और भूमि पूजन के कार्यक्रम में आए थे भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात विधायक के द्वारा नगर के गणमान्य नागरिक, व्यापारी बंधुओं व प्रबुद्ध जनों की वृहत बैठक सारनी अपर रेस्ट हाउस में की जिसमें सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के सी ई व्ही के कैथवार, घोड़ाडोंगरी तहसीलदार अशोक ङेहरिया,

मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीके मेश्राम थाना प्रभारी रतनाकर हिंगवे, नपा अध्यक्ष किशोर बरदे, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम, नपा उपाध्यक्ष जगदीश पवार, जिला महामंत्री कमलेश सिंह, सतपुड़ा व्यापारी संघ सारनी के अध्यक्ष अरविंद सोनी, कालीमाई व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश हारोड़े, सचीव देवेंद्र सोनी, भारतीय मजदूर संघ के कमल जैन, सुनील भारद्वाज, मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे व बड़ी संख्या में नगर के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। सभी ने क्रमशः क्षेत्र के ज्वलंत समस्याओं से आमला सारनी विधायक डाँ योगेश पंडाग्रे व अन्य जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया।

एमपीपीजीसीएल व डब्ल्यूसीएल की आवासी कॉलोनी से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पलायन करने से आवासों को हो रही छत्ती के समाधान पर नगर के प्रबुद्ध जनों ने अपने विचार रख कहां की एमपीपीजीसीएल और डब्ल्यूसीएल के आवासों को सेवानिवृत्त कर्मचारियों,पुलिस कर्मचारियों,नगरपालिका कर्मचारियों,महिला और बाल विकास विभाग के कर्मचारियों,वरिष्ट विभाग के कर्मचारियों व नगर के सामाजिक संगठनों को आवंटित कर आवासों को खंडहर होने के साथ चोरी होने से बचाया जा सकता है। जिस पर क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे व प्रशासनिक अधिकारीयो द्वारा एमपीपीजीसीएल व डब्ल्यूसीएल के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर समस्या के समाधान निकालने का आश्वासन दिया।

  उपस्थित व्यापारियों प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा कि विधायक बनने के बाद सबसे बड़ी प्राथमिकता सारनी के वैभव को पुनः स्थापित करने की थी दो औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद सारनी वासियों को मूलभूत आवश्यकता बिजली पानी और सड़क के लिए परेशान होना पड़ता था समस्या का समाधान करने जाओ तो औद्योगिक क्षेत्र की भूमि वन भूमि व अनुसूचित जाति वर्ग की भूमि होने से विकास कार्य बाधित होते थे सभी समस्याओं से संघर्ष कर आज जनप्रतिनिधि और विधायक होने के नाते मैं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गर्व से कह सकते हैं जो वादे हमने किए उन्हें हम पूरा कर रहे हैं ।

आज सारनी सतपुडा़ डैम से चाइनीस झालर से मुक्ति मिल गई है व्यापारिक औद्योगिक नगरी के रूप में सूखा ढाना क्षेत्र लगभग बनकर तैयार

है नगर पालिका क्षेत्र सारणी में 24 घंटे बिजली देने का वादा पूर्ण हो चुका है। वहीं मछुआरों को किए गए वादे के अनुसार मछली पालन का टेंडर लग चुका है जिसमें 200 परिवारों को रोजगार मिलेगा। कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा में कोयला खदाने खुलने का वादा किया था जिसके अनुसार खदानों के लिए सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। साथ ही जल आवर्धन योजना के अंतर्गत नगर पालिका सारनी क्षेत्र में प्रत्येक घरों में अप्रैल तक सभी को पानी की आपूर्ति जैसे महत्वपूर्ण कार्य अल्प अवधि में पूरे किए गए हैं। वही सारणी में 660 मेगा वाट के पावर प्लांट जल्द से जल्द खुलेगा जिसके लिए कुछ आंशिक राशि आवंटित हो चुकी है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कायाकल्प योजना के माध्यम से नगर पालिका क्षेत्र में 4:30 करोड़ रुपए की लागत से संपूर्ण सड़क को डामरीकरण करने का कार्य शुरू होने वाला है। सारणी क्षेत्र में दो नए संजीवनी हॉस्पिटल का भूमि पूजन हो चुका है वर्षों से सारनी नगर वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पुरा कर सारनी नगर के तीनों उप नगर सारनी, पाथाखेड़ा,शोभापुर में मौक्षधाम निर्माण कार्य जल्द होने जा रहा है‌। सारनी के वैभव को बढ़ाने के लिए सारनी को पर्यटक क्षेत्र घोषित करने तथा सौंदर्यीकरण करने के लिए सतपुड़ा डैम में रिसोर्ट एवं वोटिंग के कार्य जल्द शुरू होंगे। आस्था की नगरी बाबा मठारदेव के तलहटी मंदिर से शिखर मंदिर की ओर भक्तों को ले जाने वाले रोपवे के प्रस्ताव को जल्दी मंजूरी मिलेंगी सारनी को पुनः उर्जा धानी बनाने के लिए क्षेत्र में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कराने के लिए जल्द मई माह तक टेण्डर प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!