क्या कहते है ग्रहो के चाल, कैसा रहेगा जनवरी शेयर मार्किट के लिए जानते है वास्तु शास्त्री सुमित्राजी से 

RAKESH SONI

क्या कहते है ग्रहो के चाल, कैसा रहेगा जनवरी शेयर मार्किट के लिए जानते है वास्तु शास्त्री सुमित्राजी से 

कोलकाता। शेयर मार्किट हमेशा से ही कई करोड़ लोगो के रोजगार का ज़रिया है। शेयर में काम करने वाले रोजाना सुबह होते ही शेयर मार्किट से जुडी न्यूज़ चैनल खोल कर बैठ जाते है और निवेश की दिशा का निर्धारण करते है। शेयर मार्किट बहुत ही वोलेटाइल मार्किट है और छोटे बड़ी न्यूज़ का सेंसेक्स पर काफी प्रभाव पड़ता है। शेयर मार्किट का ज्योतिष जगत से जैसे चोली दामन का साथ है। शेयर मार्किट में निवेश करने वाले ज्योतिषी परामर्श का भी इंतज़ार करते है। ग्रहो की चाल भी ये बताती है की कब कोनसा शेयर बढ़ेगा।  

जनवरी

पहला सप्ताह:

जनवरी के सुरुवात में गुरू एवं शुक्र के प्रभाव से अधिकांश शेयरों मैं तेजी आयेगी। 

खाद्यान्य शेयर्स में वृद्धि। 

रसायन से जुड़ी शेयर्स में उछाल। 

बीमा और लोन वाली कम्पनियों के शेयर्स में बढ़ोत्री होगी। 

दूसरे सप्ताह :

जनवरी के दूसरे सप्ताह में बुध व मंगल माग्री होंगे और इसका परिणाम सेंसेक्स में मंदी की चाल देखने को मिलेगी। 

 सीमेन्ट शेयर्स के दाम में गिरावट। 

केमिकल्स शेयर्स के दाम में गिरावट। 

बैंक शेयर्स के दाम में गिरावट। 

स्टील शेयर्स के दाम में गिरावट। 

 खाद्य पदार्थ मे मंदी रहेगा। 

तीसरे सप्ताह:

जनवरी के तीसरे सप्ताह में सूर्यदेव कि मकर संक्रान्ति पड़ेगी। सूर्यदेव कि मकर संक्रान्ति निवेशों के लिए शुभ संकेत लाएगी। मार्केट में तेजी रहेगी। 

वाहन बनाने वाली कम्पनीयों के शेयर्स के निवेश से लाभ होगा।  टेक्सटॉइल शेयर्स में उछाल रहेगा। 

भवन निर्माण मशीनरी शेयर्स में बढ़ोतरी रहेगा। 

आखिरी सप्ताह:

शनि के प्रभाव आखिरी सप्ताह में बढ़ जायेगा जिसके फल स्वरुप बाजार में गिरावट का माहोल रहेगा। 

 तकनीकी उपकरण बनाने वाली कम्पनीयों के शेयर में गिरावट।

कम्प्यूटर शेयर्स में बिकवाली का दौर और गिरावट।

खाद्य पदार्थ बनाने वाली कम्पनियों के शेयर्स में गिरावट। 

फाइनेन्स वाली कम्पनियों के शेयर्स में गिरावट का माहोल रहेगा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!