क्या कहते है ग्रहो के चाल, कैसा रहेगा फरवरी शेयर मार्किट के लिए जानते है वास्तु शास्त्री सुमित्राजी से सिटी प्रेजिडेंट इंटरनेशनल वास्तु अकादमी 

RAKESH SONI

क्या कहते है ग्रहो के चाल, कैसा रहेगा फरवरी शेयर मार्किट के लिए जानते है वास्तु शास्त्री सुमित्राजी से सिटी प्रेजिडेंट इंटरनेशनल वास्तु अकादमी 

कोलकाता। डिपॉजिटरी द्वारा उपलब्ध आंकड़ों की माने तो देश में सक्रिय डीमैट खातों की संख्या पिछले १२ महीनों में ६३ प्रतिशत बढ़कर वित्तीय वर्ष २०२१ -२२ में ८९ .७ मिलियन हो गई है। पैन कार्ड वाले ग्राहकों की संख्या करीब ५० करोड़ है और ९ करोड़ डीमैट खाते हैं।इक्विटी बाजारों द्वारा दिया गया आकर्षक रिटर्न लोगो को शेयर ट्रेडिंग के तरफ खींच कर ले आ रहा है । कुछ श्रेय महामारी को भी जाता है। महामारी ने दुनिया भर में सभी को अपने खर्च और निवेश की आदतों पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर किया। स्मार्टफोन की व्यापक उपलब्धता और कम लागत वाले डेटा ने निवेश और व्यापार को डिजिटल दायरे में धकेल दिया है। ई केवाईसी और आधार ई-साइन के उपयोग ने डीमैट खाता खोलने को कागज रहित और सरल प्रक्रिया बना दिया है। दमत अकाउंट का खुलना मतलब शेयर में निवेश बढ़ना। शेयर मार्किट का ज्योतिष जगत से जैसे चोली दामन का साथ है। शेयर मार्किट में निवेश करने वाले ज्योतिषी परामर्श का भी इंतज़ार करते है। ग्रहो की चाल भी ये बताती है की कब कोनसा शेयर बढ़ेगा।  

फरवरी

पहला सप्ताह :

फरवरी की सुरुवात में शुक्र व मंगल का प्रभाव ज्यादा रहेगा।  

हल्की मंदी से जल्द ही शेयर मार्केट में तेजी लौटने लगेगी। 

सेसेंक्स को प्रभावित करने वाले शेयर्स के भावों में तेजी रहेगी।

स्मालकैप में तेजी। 

मिडकैप में तेजी। 

निफ्टी में तेजी। 

न.एस.सी में तेजी। 

विदेशी तकनीकी उपकरण बनाने वाली कम्पनीयों के शेयर्स मे उछाल। 

दुसरे सप्ताह 

दुसरे सप्ताह में शुक्र के शुभ प्रभाव रहेगा। 

रिलांयस जियो में तेजी। 

इलेक्ट्रॉनिक शेयर में मुनाफा। 

आन लाईन ऐजुकेशन शेयर्स में फायदा। 

कन्सट्रॅक्शन से जुड़ी कम्पनीयों में इजाफा। 

आई.टी. शेयर्स में लाभ। 

अडानी, विप्रो में लाभ। 

टाटा ग्रुप शेयर में निवेश से लाभ।

तीसरे सप्ताह

तीसरे सप्ताह में १३ तारीख को सूर्य देवता की कुम्भ संक्रान्ति होगी। 

शेयर मार्किट में तेजी का माहोल रहेगा।

टाटा ग्रुप, विप्रो में तेजी।

बैंक : युनियन बैंक में निवेश फायदा देगा। 

सीमेंट : अम्बुजा सीमेन्ट लाभ का सौदा होगा। 

बिरला सनलाइफ में लाभ। 

फाइनेंस : बजाज फाइनेन्सरी में तेजी। 

महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा में तेजी।  

डाबर, बैजनाथ में तेजी। 

किन शेयर में होगी विशेष तेजी :

सिप्ला, हिन्दुस्तान लीवर शेयरों में विशेष तेजी रहेगी। 

अंतिम सप्ताह :

अंतिम सप्ताह में तेजी। 

ए.सी.सी. में विशेष तेजी रहेगी | 

सीमेंट : अम्बुजा सीमेंट में लाभ।  

आई.पी.सी.एल में लाभ। 

जी ग्रुप में तेजी। 

चेमिकल्स : खेतान केमिकल में लाभ। 

संभल कर किस शेयर में करे निवेश :

आई.टी.सी. में उतार-चढ़ाव। 

विशेष तेजी किन शेयर्स में :

साफ्टवेयर बनाने वाली कम्पनीयों से सम्बन्धित शेयर्स में विशेष तेजी। 

आटो मोबाइल में विशेष तेजी। 

एल.आई.सी.में विशेष लाभ। 

बजाज आटो में लाभ अवश्य होगा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!