शराब को हतोत्साहित करने आबकारी नीति में बदलाव का किया स्वागत, रैली निकालकर दिया मुख्यमंत्री को धन्यवाद
पाथाखेड़ा के पुराना बाजार से फुटबाल ग्राउंड तक निकाली रैली, मंगल भवन में नपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों ने किया सभा को संबोधित।
सारनी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शराब के नशे को हतोत्साहित करने के लिए 19 फरवरी को नवीन आबकारी नीति 2023 लागू की। नई आबकारी नीति लागू किए जाने को लेकर मंगलवार 21 फरवरी को नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा धन्यवाद रैली एवं सभा का आयोजन किया गया। नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों और महिलाओं ने नारे लगाते हुए रैली निकाली एवं मुख्यमंत्री का नवीन आबकारी नीति लागू करने पर आभार व्यक्त किया।
रैली का शुभारंभ दोपहर 3 बजे पाथाखेड़ा के पुराना बाजार से हुआ। रैली में महिलाएं मुख्यमंत्रीजी धन्यवाद की तख्तियां लेकर चल रही थीं। नगर पालिका के जनप्रतिनिधि भी हाथों में बैनर व तख्तियां लिए हुए थे। रैली पाथाखेड़ा के पोस्ट ऑफिस, एसबीआई पाथाखेड़ा, एक्यूप्रेशर पार्क, डब्ल्यूसीएल अतिथिगृह, मस्जिद चौक, न्यू मार्केट होते हुए पाथाखेड़ा के स्व. अटल बिहारी वाजपेयी फुटबाल ग्राउंड पहुंची। यहां मंगल भवन में नगर पालिका परिषद सारनी के तत्वावधान में मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह. सभापति दशरथ सिंह जाट, भीम बहादुर थापा, गणेश महस्की, रोशनी संदीप झपाटे, पार्षद छाया अतुलकर, बेबी बिझाडे, अजाबराव धोटे, योगेश बर्डे, मनोज ठाकुर, प्रवीण सोनी, जफर अंसारी, भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सुधा चंद्रा, भाजपा नेता जीपी सिंह, मनीष धोटे एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम, ग्राम भारती महिला मंडल की अध्यक्ष भारती अग्रवाल उपस्थित थे। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू नवीन आबकारी नीति से विशेषकर महिला वर्ग को अत्यधिक लाभ प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि शराब दुकानों से सटे आहते, शॉप बार बंद होने से इसके सेवन करने वाले हतोत्साहित होंगे। इससे कई घर टूटने से बच जाएंगे। इसके अलावा नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के लायसेंस निरस्त करने का भी निर्णय एतिहासिक है। उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र की पूरी जनता की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम ग्राम भारती महिला मंडल, ओम साईं विजन समेत अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं की महिलाएं, नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचार, युवा एवं आम नागरिकगण उपस्थित थे।
*ये प्रावधान किए गए हैं नई आबकारी नीति में*
-शराब के नशे को हतोत्साहित करने के लिए पूरे प्रदेश में शराब आहते और शॉप बार पर रोक ।
– धार्मिक स्थल, शैक्षणिक संस्थाओं और छात्रावासों से शराब दुकानों की दूरी 50 मीटर से बढ़ाकर 100 मीटर की गई।
-नशे में वाहन चलाने वालों के ड्राइविंग लायसेंस निलंबित करने के प्रावधान कड़े किए गए।
-शराब के नशे में खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वालों की सजा अधिक सख्त करने का प्रावधान।