संयुक्त तेली समाज द्वारा रामनवमी पर भव्य जुलूस का स्वागत एवं शुद्ध छांछ का वितरण ।
घोड़ाडोंगरी। राम जन्म उत्सव पर नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में रामनवमी के कार्यक्रम के भव्य जुलूस का स्वागत और स्वल्पाहार विभिन्न जगहों पर किया गया ।लगभग 1000 से भी अधिक मातृशक्ति,पुरुष भक्तजनों , युवक-युवतियों और प्यारे बच्चों ने इस महा जुलूस में भाग लिया। प्रथम प्रयास से संयुक्त तेली समाज घोड़ाडोंगरी द्वारा रामनवमी के भव्य जुलूस में भ्रमण करने वाले भक्तजनों, मातृशक्ति ,युवक-युवती और वरिष्ठ जनों को शुभकामनाएं प्रेषित कर, एक दूसरे को बधाई देते हुए ,शुद्ध छाछ का वितरण भक्तजनों को किया गया ।जिसे बड़े प्रेम पूर्वक ग्रहण कर सभी भक्तजन काफी उत्साहित और प्रसन्न मुद्रा में नृत्य करते हुए बधाई देते हुए आगे बढ़ते चले और देखते ही देखते लगभग 1000 से भी ज्यादा भक्तजनों, मातृशक्ति ,मस्ती में मस्त युवक-युवती जय-जय श्रीराम जय-जय श्रीराम का जयघोष करते हुए और छाछ का सेवन करते हुए आगे बढ़ते चले जा रहे थे ।
तेली समाज के युवा महिलाएं और युवतियों द्वारा भी सभी को शुद्ध छाछ का ठंडे छाछ का वितरण कर रही थी। तेली समाज द्वारा हो रहा, इस प्रथम स्वागत और छाछ वितरण से सभी युवा युवती मातृशक्ति और पुरुष वर्ग काफी प्रसन्न मुद्रा में छाछ का वितरण कर रहे थे और जय मां कर्मा ,जय राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर,जय भामाशाह ,जय जय सियाराम, जय हनुमान का जयघोष लगाते हुए सभी भक्त जनों को छाछ का सेवन करा रहे थे। कन्हैया लाल राठौर वकील ने कहा कार्यक्रम की तैयारी लगभग 2से 3 दिनों में तैयार हुई। कम समय में तेली समाज के सभी युवक ,वरिष्ठ जनों और मातृशक्ति का सहयोग सराहनीय हैं। राधेश्याम साहू ने बताया कि संयुक्त तेली समाज द्वारा यह हमारा प्रथम प्रयास है। आगे आने वाले समय में अन्य समाज द्वारा जो सामाजिक यात्रा ,शोभा यात्रा निकालते है और यदि समय रहते जानकारी हमें प्राप्त हो जाती है ,तो हम उन सभी शोभायात्रा और जुलूस का स्वागत करेंगे।
विजय साहू ने बताया तेली समाज द्वारा पूर्व में भी ऐसे कई आयोजन किए जा चुके हैं। अब हम युवा इसे आगे बढ़ा रहे हैं। हमारे वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन और आशीर्वाद हम सभी युवाओं पर बना रहे और समाज का गौरव बढ़ाया जाए। गणेश साहू ने कहा तेली समाज के युवा युवती समाज के प्रति रुचि ले और तेली समाज को आगे बढ़ाने मे पूर्ण सहयोग प्रदान करें तभी तेली समाज का गौरव पूरे भारत में यह नहीं अपितु विश्व में बढ़ेगा जय मां कर्मा।
हेमन्त लालसिंह साहू ने बताया की जय मां कर्मा ,जय राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की जय ,भामाशाह की जय ,जय राजीम का जय घोष लगाते हुए कहा कि पिछले कई वर्षो से तेली समाज निरंतर सामाजिक जन जागरूकता ,जनचेतना और सामाजिक एकजुटता के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है और पिछले 2 महीने से रथ यात्रा का स्वागत 19 फरवरी 2023 और फिर उसके पश्चात संयुक्त तेली समाज द्वारा लगभग 13 वर्षों बाद संयुक्त रूप से माता कर्मा जयंती का समारोह सफलतापूर्वक भव्य शोभायात्रा के साथ नगर में मनाया गया।
जिसमें युवाओं का उत्साह देखते ही बना इसके साथ ही साथ उन्होंने बताया कि तेली समाज घोड़ाडोंगरी ही एकमात्र ऐसा तहसील है जिसने पूरे मध्यप्रदेश में संयुक्त रूप से एकजुटता ,सामाजिक एकता का परिचय घोड़ाडोंगरी तहसील में दिया और यहां पर निवासरत बाथरी ,श्री बाथरी ,राठोर और साहू मठ्ठा तेलि द्वारा संयुक्त रुप से कर्मा जयंती का कार्यक्रम मनाया गया ।जिसकी चर्चा चारों ओर जिले में नहीं अपितु पूरे मध्यप्रदेश में हैं। इस कार्यक्रम की तारीफ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुरारी गुप्ता जी भी कर चुके है जब वे मुख्य अतिथि के रूप में छिंदवाड़ा पहुंचे थे। साथ ही साथ कार्यक्रम की चर्चा भोपाल अध्यक्ष श्री हेमेंद्र साहू,राजनीतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ऐडवोकेट श्री विजय साहू नर्मदापुरम और गुजरात से आए हुए अध्यक्ष की गई।आगे उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल 23 रविवार को होने वाली शक्ति परीक्षण महाकुंभ जो जंबूरी मैदान ,झीलों की नगरी, मध्य प्रदेश की राजधानी ,भोपाल में होने वाले कार्यक्रम में पूरे जिले की नहीं अपितु पूरे मध्यप्रदेश से तेली समाज एकत्रित होगा और सामूहिक रूप से एकजुटता सामाजिकता और समरसता का परीक्षण देगा। जिसका नेतृत्व संयोजक श्री रवि करण जी द्वारा पिछले 4 वर्षों से निरंतर रथयात्रा द्वारा किया जा रहा है और हम सब मिलकर इस कार्यक्रम वहां एकजुट होकर सफल बनाएंगे जय हिंद जय मां कर्मा। दिलीप साहू ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी उपस्थित सामाजिक बंधुओं ,मातृशक्ति को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।और कहा जिस प्रकार आप सभी ने सामाजिक एकजुटता ,सामाजिक जन जागरूकता का परिचय दिया है आगे भी ऐसा ही उदाहरण दिया जाए जिससे कि समाज के युवा युवती समाज के प्रति गंभीर और उच्च स्तर का प्रदर्शन भविष्य में कर सकें। जय मां कर्मा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कन्हैयालाल राठौर( वकील),विजय साहू,राधेश्याम साहू,गणेश साहू,अशोक राठौर, उमेश राठौर ,मुकेश राठौर,हेमंत साहू सर, संजय साहू ,किशोर साहू ,सतीश साहू ,दिलीप साहू ,शंकर साहू ,सुरेश साहू ,दिनेश साहू छात्रावास वाले, शरद साहू ,राजेश साहू बेहरीढाना, सतीश साहू ,सतीश श्रीराम साहू,भूपेंद्र राठौर, राजेश साहू महेंद्रवाडी , मयूर साहू ,योगेश बसंत साहू ,जितेश संतोष साहू ,जीवनलाल साहू ,छन्नूलाल साहू ,महेश साहू ,अनिल राठौर,गोरेलाल साहू ,रिदम साहू, पुनित राठौर, छयांक राठौर,भरत साहू ,नंद किशोर साहू ,दिनेश दियावार, पवन साहू सर,नितेश राठौर सर ,पीयूष राठौर ,तुका साहू,शुभम दसरथ साहू, योगेश साहू,कैलाश साहू, वैभव घनश्याम साहू ,ओजस गणेश साहू,अशोक साहू और गोरिशंकर यादव ने सहयोंग प्रदान किया।