रक्षित केंद्र बेतूल में हुई शस्त्र पूजा पुलिस अधीक्षक बैतूल ने किया हर्ष फायर।
बैतुल। बुराई पर अच्छाई की जीत अधर्म पर धर्म की जीत का उत्सव मनाया आज दशहरा का पर्व रक्षित केंद्र बेतूल में एवं थानों में शस्त्र पूजा एवं वाहनों की पूजा कर मनाया गया रक्षित केंद्र बेतूल में पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद एवं कलेक्टर बैतूल श्री अमनवीर सिंह बेस द्वारा विधि विधान से पूजा कर देवी की आरती की बाद में पुलिस अधीक्षक बैतूल ने एसएलआर 7.62 mm से हर्ष फायर किया इसी प्रकार जिले के सभी थानों में शस्त्र पूजा की गई
शासकीय वाहनों की पूजा किया
शस्त्र पूजा के बाद सभी अधिकारियों ने अपने-अपने वाहनों की पूजा की श्रीफल फोड़ा लगभग 50से अधिक वाहनों की सामूहिक पूजा की गई शस्त्र पूजा के दौरान जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी एडीएम शयामेंद्र जयसवाल एसडीएम के सी परते बैतूल एसडीओपी सुश्री सृष्टि भार्गव रक्षित केंद्र प्रभारी श्रीमती मनोरमा बघेल सब इंस्पेक्टर आर्म्स नवीन सोनकर एवं उनका स्टाफ उपस्थित रहे.