WCL छतरपुर खदान में सुरक्षा गार्डों से मारपीट करने वाले 7 हथियारबंद बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सारणी -WCL सारणी पाथाखेड़ा की छतरपुर खदान में सुरक्षा गार्डों के साथ हथियार बन्द बदमाशों द्वारा मारपीट की थी | वारदात की शिकायत पाथाखेड़ा थाना में दर्ज हुई जिसके बाद पुलिस ने 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर हथियार भी बरामद किए |
6 सितम्बर को छतरपुर माईनस में रात पौने तीन बजे के करीब चोर घुस गए थे इसी दौरान ड्यूटी कर रहे सुरक्षा गार्ड पुष्पेंद्र सिंह एवं उसका साथी गौतम गुरुंग व रविन्द्र पवार, इमरान ने चोरों की तलाश शुरू की तलाशी के दौरान एक चोर पकड़ में आ गया लेकिन चोर ने सुरक्षा गार्ड गौतम गुरुंग पर लोहे की रॉड से हमला कर भाग खड़ा हुआ | सभी चोर भागते हुए सड़क पर लगे स्ट्रीट लाइट की रोशनी में साफ साफ दिखाई दिए जिन्हें सुरक्षा गार्डों ने पहचान लिया था | घटना की शिकायत पाथाखेड़ा थाना में कई गई थी |
खदान में चोरी की बढ़ती वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए एसपी सीमाला प्रसाद ने पाथाखेड़ा पुलिस को निर्देश दिए कि अपराध करने वाले आरोपियों की तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करे | निर्देश मिलने के बाद सारणी पुलिस हरकत में आई और शनिवार सुबह 5 बजे मुखबिर की सूचना मिलने पर छतरपुर खदान रोड पर मिलन ढाबे के पास कुछ संदिग्ध हथियार लिए दिखाई दिए पुलिस ने फोर्स लगाकर घेराबंदी कर 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया | पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया | पकड़े गए आरोपियों में राजा उर्फ धांधु पिता सोबु सलाम उम- 24 साल निवासी ग्राम हीरापल्ला पंचायत कोठीबुल्ला थाना- चोपना 02. शिवकुमार पिता श्रीराम किशन सलाम उस- 21 साल निवासी ग्राम हीरापल्ला पंचायत कोठीबुल्ला थाना- चोपना 03. पप्पु पिता इन्दर मर्सकोले उम 26 साल निवासी ग्राम- हीरापल्ला पंचायत कोठीबुल्ला थाना- चोपना 04. देवकुमार पिता सगन इवर्ने उम- 21 साल निवासी ग्राम कोल्हिया थाना चोपना 05. रामदास उर्फ चिड्डा रामु सलाम उम- 23 साल निवासी – ग्राम- हीरापल्ला पंचायत कोठीबुल्ला थाना- चोपना 06 . सम्मु पिता भंगु उइकें उम- 33 साल निवासी ग्राम कोल्हिया थाना चोपना 07.राजेश पिता रमेश भलावी उम- 23 साल निवासी ग्राम कोल्हिया थाना चोपना शामिल है | आरोपियों के पास से 2 तलवार धारदार चाकू लोहे का पाईप , 1 एक लोहे की राड और 1 बास का डंडा जप्त कर धारा 294,323,506,34,353,332,147,148,149 भादवि , 25 आर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
उक्त कार्यवाही में सारणी एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान,थाना प्रभारी कार्यवाहक फतेहबहादुर चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा उनि राकेश सरयाम , सउनि ब्रजमोहन पठारिया प्रभारी थाना चोपना , उति रवि ठाकुर , सउनि एस.एम. हुसैन , रामबक्स कुमरे , रामेश्वर सिन्ह , कमल सिन्ह , श्रीकांत वर्मा तथा प्र.आर. 185 अरविन्द व आर . गजानंद , विनोद रमेश कमलेश उइके , सुरेंद्र , भुपेंद , रोहित भारती , अजय खेरवार , प्रिंस अहिरवार , सैनिक विनोर , सुभाष , राधेश्याम की सराहनीय भूमिका रही