जल आवर्धन, पंप हाउस पर 80% स्थानीय लोगों को नौकरी देने की मांग

RAKESH SONI

जल आवर्धन, पंप हाउस पर 80% स्थानीय लोगों को नौकरी देने की मांग

सारणी। जल आवर्धन योजना के तहत बन रहें पंप हाउस पर 80% स्थानीय लोगों को नौकरी देने के लिए कांग्रेस बेरोजगारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गौतम नागले ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी सारनी सी.के मेश्राम और नगरपालिका परिषद सारनी के अध्यक्ष किशोर बरदे को ज्ञापन सौंपा है।गौतम नागले ने बताया कि उन्हें जानकारी प्राप्त हुई थी कि जल आवर्धन योजना का काम कर रही कंपनी बहार के लोगों को नौकरी पर रखने जा रहीं हैं। जबकि सारनी में सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की 9 इकाईयों के बंद होने और आधे से अधिक कोयला खदानों के बंद होने से बड़े पैमाने पर सारनी शहर के नागरिक बेरोजगार हो गए हैं। यहां तक की लोगों को अपना घर छोड़कर या शहर छोड़कर दूसरे शहरों में नौकरी की तलाश करने जाना पड़ रहा है जिस वजह से शहर की आबादी भी घट रहीं हैं और व्यापारी द्वारा व्यापार में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। अगर स्थानीय लोगों को यहीं नौकरी मिलेगी तो शहर से पलायन रुकेगा और व्यापारियों का व्यापार भी चलेगा। अन्यथा धीरे धीरे सारनी‌ शहर ही वीरान हो‌ जाएगा। 

कांग्रेस के बेरोजगार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ने यह भी बताया कि बहार जाने वाले मजदूर मानसिक तनाव से गुज़रते हैं और उन्हें शोषण का सामना भी करना पड़ता है। अगर सारनी के लोगों को सारनी में ही रोजगार मिलेगा तो लोग यही रहकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर पाएंगे। उन्होंने यह भी कहां की इस समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकार निजीकरण को बढ़ावा देते हुए सभी जगह ठेकेदारी प्रथा शुरू कर रही है और ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए बाहर के लोगों को काम पर रख लेते हैं जिससे स्थानीय लोग रोजगार से वंचित रह जाते हैं। गौतम नागले ने बताया कि अगर अधिकारियों और नगरपालिका परिषद सारनी अध्यक्ष द्वारा स्थानीय लोगों को जल आवर्धन योजना में रोजगार देने पहल नहीं की जाती है तो हम इस पर धरना प्रदर्शन भी करेंगे।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष नारायण खातरकर जी वार्ड क्रमांक चार पार्षद किरण झरबड़े वार्ड 25 पार्षद आकाश प्रधान मिलीन स्माइल फारुकी मुकेश साहू राहुल सातन कर दीपक बचले उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!