ढाई सौ प्रतिशत संपत्ति कर नगर पालिका द्वारा बढ़ाने को लेकर वार्ड वासी नाराज

RAKESH SONI

ढाई सौ प्रतिशत संपत्ति कर नगर पालिका द्वारा बढ़ाने को लेकर वार्ड वासी नाराज।

आम बैठक में हुआ निर्णय संपत्ति टैक्स कम करने को लेकर करेंगे मांग।

सारनी। नगर पालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 1 ,2 एवं 3 में मनमानी तरीके से जो संपत्ति कर में ढाई 250% परसेंट तक की वृद्धि की गई है उसको लेकर रहवासियों की शनिवार शाम 7 बजे आम बैठक हुई जिसमें वार्ड क्रमांक 1 के रहवासी कृष्णा साहू द्वारा वार्ड वासियों को बताया गया की नगर पालिका द्वारा जो पहले संपत्ति कर 2017 में 11 रुपए स्क्वायर फीट सालाना था उसको बढ़ाकर 26 से 28 रुपए सालाना स्क्वायर फिट कर दिया गया 2017 में जो खाली भूमि पर नगर पालिका द्वारा टैक्स नहीं लिया जाता था ।2018 से 5 परसेंट खाली जमीन का भी टैक्स वसूला जा रहा है जो की बैतूल जिले का सबसे ज्यादा टैक्स लग रहा है ।इसी तरह जलकर पहले जो 40 रुपए महीने का लगता था उसको बढ़ाकर नगर पालिका ने 120 रूपये महीने तक कर दिया सारनी में वैसे ही रोजगार काम धंधा और व्यवसाय नहीं चलने के कारण अधिकांश लोग बाहर काम धंधा करने के लिए निकल गए है। वार्ड नंबर 1,2 और 3 में अधिकांश प्राइवेट लोग और छोटे छोटे व्यवसाई और मजदूर लोग निवास करते हैं जो इतना संपत्ति कर भरने में असमर्थ है। और इतना संपत्ति कर बढ़ाने से वार्ड वासियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। वार्ड पार्षदों द्वारा टैक्स का विरोध नहीं करने के कारण आम जनता पर भारी बोझ पड़ रहा है। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1,2, एवं 3 और बगडोना वार्ड क्रमांक 36 के निवासियों से कृष्णा साहू द्वारा निवेदन किया गया है कि 24 अगस्त को सुबह 11 बजे भारी संख्या में नगर पालिका आए और टैक्स 2017 की तरह लिए जाने की मांग करेंगे आम बैठक में वार्ड वासी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कृष्णा साहू, सतीश बोरासी, राजेश पाल, मुकेश पाल, हरवंश नरे, प्रदीप चौकीकर, कृष्णा आर्य, नीलम खातरकर, शिव प्रसाद पाल, सुकलाल मालवीय, बसंत पटेल, उमेश वडखडे, प्रताप गोडसे भारी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!