वार्ड 10 मे शराब दुकान संचालित न करने की मांग पर अड़े वार्डवासी, विरोध कर सौंप रहे जिम्मेदारों को ज्ञापन

RAKESH SONI

वार्ड 10 मे शराब दुकान संचालित न करने की मांग पर अड़े वार्डवासी, विरोध कर सौंप रहे जिम्मेदारों को ज्ञापन

बैतूल/सारणी:- नगरपालिका सारणी अंतर्गत आने वाले वनग्राम वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद समेत वार्डवासियों
को उनके वार्ड में शासकीय शराब दुकान आने की खबर लगते ही शराब दुकान का कड़ा विरोध किया जा रहा है। पार्षद समेत वार्डवासी एक के बाद एक जिम्मेदारों को ज्ञापन सौंपकर शराब दुकान वार्ड में संचालित न करने की मांग कर रहे हैं। वार्डवासियों ने रविवार को शराब दुकान का पुरजोर विरोध करते हुए दुकान पर रोक लगाने सारणी थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे को ज्ञापन सौंपा था। जबकि मंगलवार को पार्षद समेत वार्डवासियों ने बैैतूल कलेक्टर, आबकारी विभाग, क्षेत्रीय विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे एवं सारणी पॉवर प्लांट के मुुख्य अभियंता केे नाम ज्ञापन सौंपकर वार्ड क्रमांक 10 मे आने वाली शराब दुकान पर रोक लगाने की मांग की है। वार्ड पार्षद शिवकली बबलू नर्रे ने बताया कि वार्ड में शराब दुकान संचालित होने से अनेकों बुराईयां एवं वार्डवासियों का सुख-चैन से जीना दूरभर हो जाएंगा। जबकि वार्ड में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, शोरशराबा, उपद्रव करना सामान्य होंगा व महिला वर्ग का वार्ड से अकेले निकालना मुश्किल हो जाएंगा। वार्ड के लोगों ने बताया कि, जहां शराब दुकान आ रही है, वह से प्रतिदिन वार्डवासी एवं राहगीरों का हजारों की संख्या में आवागमन होता है। जिनको अनेकों दिक्कत सामने आएंगी। इसके अलावा वार्ड में शराब दुकान संचालित होने के बाद महिला वर्ग पर छींटाकशी जैसी बुराइयाँ बढेंगी। वार्डवासियों ने बताया कि शराब दुकान वार्ड में संचालित होने से नगर का माहौल गड़बड़ाएंगा। जबकि इसी स्थान से वार्ड के स्कूली बच्चे रोजाना कोचिंग एवं स्कूल आते-जाते है। जिससे छात्र वर्ग को अनेक मुसीबतों का सामना करने मजबूर होना पड़ेगा। वार्डवासी बताते हैं कि अभी परिवर्तित होकर जिस स्थान पर शासकीय शराब दुकान आ रही है, वह स्टेट हाइवे के किनारे स्थित होने की वजह से दुर्घटनाएं संभवतः बढेंगी। वार्डवासियों ने वार्ड में आ रही शासकीय शराब दुकान को वार्ड में न खोलकर नगर में अभी मौजूद सुख-शांति को बनाएं रखने की मांग की है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!