वेकोली क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन
उक्त प्रतियोगिता में टीम चैंपियनशिप टाइटल के अलावा ओपन टूर्नामेंट में श्री अनुराग राकेश ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए ओपन सिंगल्स में विजेता रहे साथ ही साथ श्री जयदीप अग्रवाल के साथ ओपन डबल्स विजेता का खिताब भी अपने नाम किया। इसके साथ ही श्री हरभजन सिंह एवं श्री नारायण जी वेट्रेणस डबल्स में उपवजेता रहे।
पाथाखेड़ा क्षेत्र के वेकोली में कार्यरत इन खिलाड़ीयों ने अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत कर न केवल अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन स्पर्धा में पाथाखेड़ा क्षेत्र का नाम रोशन किया बल्कि इसके साथ ही अंतर कंपनी से लेकर पीएसयू तथा विभिन्न जगह पे भी अपना एवं वेकोली का नाम रोशन करते आये है एवं करते रहेंगे इन्हीं शुभेक्षा के साथ छतरपुर खान 1 पर पूरी टीम का मैनेजर पी सरकार और यूनियन प्रतिनिधि ओमकार शुक्ला , अतुल शुर्यवंशी ,भरत सिंग ,अशोक मालवीय ,जितेन्द्र निरापुरे , हरिराम चौहान ,राजु येरलू, शुखदेव शुर्यवंशी , वरुण सिंह , शमशेर ख़ान , दिनेश महोबे, फिरोज खान ,नत्थू देशमुख , सहित ईकाई अधिकारी नंदकुमार सुरक्षा अधिकारी , और राहुल गवई ,अशोक भूमरकर सहित कामगार उपस्थित रहे ।