WCL कोयला खदानों में वीटीसी करें बेरोजगार युवाओं द्वारा निकाली जाएगी युवा हुंकार रोजगार वाहन रैली।

RAKESH SONI

WCL कोयला खदानों में वीटीसी करें बेरोजगार युवाओं द्वारा निकाली जाएगी युवा हुंकार रोजगार वाहन रैली।

सारणी। WCL क्षेत्र में संचालित 4 कोयला खदानों में जो आज हजारों बेरोजगार युवा वीटीसी कर रोजगार के अभाव में बेरोजगारी का जीवन व्यतीत कर रहे हैं और कई दलालों द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों रुपए की मांग की जा रही है इस विषय पर उन तमाम युवाओं में आक्रोश व्याप्त हैं जिसे देखते हुए विगत कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी के तत्वाधान में वीटीसी करें कई युवाओं द्वारा नुक्कड़ सभा कर युवाओं का आंदोलन में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन तक कराया गया जिसमें सैकड़ों युवाओं द्वारा इस आंदोलन में शामिल होने में अपनी सहमति दर्ज कराई गई इस आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर दिन सोमवार को सुबह 10 बजे से नगर पालिका परिषद स्वागत द्वार कॉलेज गेट बगडोना में गांधी जी की जंयती पर पुष्प अर्पित कर सैकड़ों युवा आम आदमी पार्टी के तत्वधान में एकत्र होकर वाहन रेली निकालकर शोभापुर,कालीमाई,पाथाखेड़ा,
सारनी में अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शाम 4 बजे WCL महाप्रबंधक को इन बेरोजगार युवाओं द्वारा अपनी बिंदु वार मांग ज्ञापन को सौंपने का कार्य किया जायेगा जिसमें वीटीसी करें अन्य युवा जिन्होंने इस आंदोलन में अपना रजिस्ट्रेशन नही करा पाए हैं वो कल सुबह 10 बजे तक नगर पालिका परिषद स्वागत द्वार कॉलेज गेट बगडोना में जरूर कराने की अपील इस युवा मंच द्वारा की गई हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!