शासकीय महाविद्यालय सारनी में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
सारणी। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत शासकीय महाविद्यालय सारनी में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रमिला वाधवा, स्वीप प्रभारी श्री प्रदीप पंद्राम एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रश्मि रजक उपस्थित रहीं।
इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रमिला वाधवा ने रैली को संबोधित करते हुए निष्पक्ष एवं शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मतदान हमारा सर्वोच्च अधिकार है, इसका प्रयोग अच्छे एवं सक्रिय प्रतिनिधि का चयन करने में अवश्य करना चाहिए। महाविद्यालय के स्वीप एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी श्री प्रदीप पंद्राम ने कहा कि हमें बिना किसी प्रलोभन के मतदान करना चाहिए।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रश्मि रजक ने बताया कि हमें गांव में लोगों से संपर्क कर वोट डालने के लिए प्रेरित करना चाहिए। ग्रामीण अंचलों में अभी भी मतदान का प्रतिशत बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।