लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान।

सारणी। लोकसभा मतदाता जागरूकता अभियान 2024 के अंतर्गत, मतदान करने के लिए नगर पालिका परिषद सारणी के अधिकारी सी के मेश्राम एवं नोडल अधिकारी कमलेश पटेल बाल विकास अधिकारी संगीता धुर्वे के आदेश अनुसार, नगर के युवाओं को एवं वृद्ध जनों को मतदान करने के लिए मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,
सहायक नोडल रंजीत डोंगरे मैदानी कार्यक्रम के मुख्य संचालक निराकार सागर कर्मचारी कामदेव सोनी, बुधराम महोबे, दीपक महोबे, उमेश परते, लक्ष्मण पंडाग्रे, सुखदेव भोरपी एवं मतदाता जागरूकता अभियान बाल विकास विभाग के कर्मचारी आज इस कार्यक्रम में उपस्थित थे, इसके बाद सार्वजनिक स्थल एवं चौक चौराहे और स्कूल कॉलेज में मतदाताओं को तदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा, रंगोली,पेंटिंग,मेहंदी, देश भक्ति गीत,नाटक, स्लोगन भाषण प्रतियोगिता एवं दीप जलाकर साइकिल रैली,कलश यात्रा निकालकर और वृद्ध जनों को साल सिर्फ फल देकर एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगाl