विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने सौपा कलेक्टर के नाम नगर पालिका सीएमओ को ज्ञापन
आमला।आवारा पशुओं के आतंक से आम जनता को निजात दिलवाने एवं जॉच कर संबंधित पशु मालिकों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग।
विश्व हिंदू परिषद के नगर संयोजक अंकित वाईकर ने बताया की पूर्व में भी लिखित एवं मौखिक शिकायतों के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं होने से आम जनना काफी परेशान एवं नाराज है। यह कि वर्तमान में नगर के अधिकांश हिस्सो में बहुताय मे आवारा पशुओं का आतंक है जो लोगो पर हमले भी कर रही है। इससे लोगो की जानमाल को खतरा बढ़ गया है साथ ही संकामक बीमारियों का
खतरा भी लगातार बढ़ रहा है। सुअर पालको को आवारा पशुओं को व्यवस्थित करने की मांग की है
विश्व हिंदू परिषद की शीला बर्डे एवं सोनाली नागले ने बताया की आबादी क्षेत्र कॉलोनियों और मुख्य सडको पर आवारा पशुओं के जमघट लगे रहते है साथ ही साप्ताहिक बाजार में भी आवारा मवेशियों से व्यापारियों सहित आम जनता काफी परेशान है। इनसे दुर्घटनाएं और व्यापारियों को नुकसान बढ़ता जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद ने मांग की है आम जन के हित में संबंधित मालिकों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने का कष्ट करें। अवारा पशुओं को रिहायशी इलाको से बाहर पालन हेतु संबंधित मालिको की प्रतिबंधित करें।
ज्ञापन में मुख्य रूप से राकेश टिटवारे,शिव रामपुरा,प्रिंस मोनु,विनोद परदेसी ,शिवा कामले,अंकित समुद्रे ,महेश धुर्वे, अंकित साहू, मयुर साबले,शिवा रामपुरे ओम धामने मन सातनकर एवं जिला अध्यक्ष रोमी बिलगये आदि मौजूद थे