विष्णु सक्सेना सारनी आएंगे मठारदेव मेले में होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

RAKESH SONI

विष्णु सक्सेना सारनी आएंगे

मठारदेव मेले में होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

सारनी। राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि एवं उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा यश भारती पुरस्कार से सम्मानित श्री विष्णु सक्सेना कल सारनी आएंगे। श्री सक्सेना आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नगरपालिका सारनी द्वारा 15 जनवरी को मठारदेव मेले में आयोजित आनन्दम उत्सव अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए श्री मठारदेव मेला आनन्दम उत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी विनायक बागड़े ने बताया कि आजादी के अमृत वर्ष में आनन्दम उत्सव के अंतर्गत इस वर्ष बाबा मठारदेव के मेले में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन 15 जनवरी को शाम 7 बजे से किया गया है। इस कार्यक्रम में देश के सुप्रसिद्ध कवियों को कविता पाठ के लिए आमंत्रित किया गया है।

   नगरपालिका परिषद सारनी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेला प्रांगण में 15 जनवरी को आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में गीतकार डॉ विष्णु सक्सेना अलीगढ़, वीर रस के कवि मदन मोहन समर , कवियत्री अनु सपन भोपाल,डॉ शम्भू सिंह मनहर खरगौन, कवियत्री विभा सिंह बनारस, हास्य कवि सुनील व्यास उर्फ मुन्ना बैटरी मंदसौर ,एवं सतना के हास्य कवि रविशंकर चतुर्वेदी अपना काव्य पाठ करेंगे। नगरपालिका प्रशासन सारनी ने जिले के समस्त काव्य प्रेमियों एवं नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने एवं कविता का आनंद उठाने की अपील की है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!