ग्राम संवाद कार्यक्रम से हल हो रही हैं ग्रामीणों की समस्याएं।

RAKESH SONI

ग्राम संवाद कार्यक्रम से हल हो रही हैं ग्रामीणों की समस्याएं।

मैदानी अमले के कार्यों में आ रही है कसावट

शिक्षा की गुणवत्ता पर भी दिया जा रहा है जोर

बैतुल। आमजन की मूलभूत समस्याओं के निराकरण, व्यक्तिगत शिकायतों/समस्याओं के समाधान तथा हितग्राही मूलक योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा के उद्देश्य से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति सप्ताह ग्राम संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ग्राम संवाद में जिला कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा स्वयं मौजूद रहकर ग्रामीणों की एक-एक समस्या से रू-ब-रू हो रहे हैं। साथ ही उनका यथोचित समाधान कर रहे हैं। नतीजन इन कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को अब शासकीय कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर ही मौजूद होकर उनकी समस्याओं का हल निकाल रहे हैं। कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत सहित अन्य अधिकारियों के ग्रामीण क्षेत्रों में सतत भ्रमण से मैदानी अमले के कार्यों में भी कसावट आ रही है। ग्रामीण स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था पर भी सतत नजर रखी जा रही है। कलेक्टर श्री बैंस अनेक स्कूलों में स्वयं पहुंचकर गुणवत्ता एवं शिक्षण व्यवस्था पर जोर दे रहे हैं।
गत दिवस जनपद पंचायत बैतूल के सोहागपुर क्लस्टर की ग्राम पंचायत चारबन के ग्राम छाता में आयोजित ग्राम संवाद कार्यक्रम में ग्राम नाहिया के ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए कलेक्टर ने आंगनबाड़ी के पास कुएं को बंद करवाने की मांग पर उचित परीक्षण कर कार्रवाई करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
ग्राम गुड़ी के प्राथमिक शाला भवन के अतिरिक्त कक्ष की मरम्मत करवाने हेतु डीपीसी से कहा गया। यहां नल-जल योजना में थ्री-फेज कनेक्शन उपलब्ध करवाने के बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए गए।
जैतापुर से बुंडाला तक सडक़ निर्माण की मांग पर परीक्षण करने एवं इस गांव में जल संरक्षण के कार्य प्रारंभ करने के लिए भी कहा गया। माध्यमिक शाला भवन एवं स्कूल में शौचालय की मरम्मत की मांग पर भी आवश्यक कार्रवाई करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
ग्राम सांईंखंडारा में आंगनबाड़ी भवन की मरम्मत की मांग पर ग्रामीणों को बताया गया कि इस कार्य हेतु एक लाख 35 हजार रुपए की राशि मंजूर की जा चुकी है।
सोहागपुर में नल-जल योजना की पाइप लाइन मरम्मत की ग्रामीणों की मांग का परीक्षण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। खेलपट्टी से सोहागपुर सडक़ की मरम्मत के लिए प्राक्कलन बनाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
ग्राम मिलानपुर में मुक्तिधाम तक सडक़ निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई के लिए सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया। यहां खराब गुणवत्ता का मध्यान्ह भोजन मिलने की शिकायत पर जांच करवाने एवं संबंधित स्व सहायता समूह को बदलने की कार्रवाई के लिए कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया।
ग्राम डेडवामाल के दो दिव्यांगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए वाहन उपलब्ध कराने एवं दिव्यांग पेंशन प्रारंभ करवाने के कलेक्टर ने निर्देश दिए।
ग्राम सुनारखापा एवं गोंडीगौला के आंगनबाड़ी भवन की मरम्मत हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया।
ग्राम गोंडीगौला में मनरेगा से कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिए गए। गोंडीगौला में ही आंगनबाड़ी में स्व सहायता समूह द्वारा नियमित मध्यान्ह भोजन उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत मिलने पर संबंधित सुपरवाइजर को शोकाज नोटिस देने एवं स्व सहायता समूह बदलने के निर्देश दिए गए। इसी ग्राम में ट्रांसफार्मर में बार-बार आग लगने की शिकायत मिलने पर बिजली विभाग के अधिकारी को ट्रांसफार्मर में आवश्यक सुधार करवाने के लिए निर्देशित किया गया।
ग्राम रानियाढाना में पात्रता पर्ची नहीं मिलने की शिकायत पर उचित कार्रवाई हेतु आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए गए।

जनजातीय बालक आश्रम शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया

कलेक्टर द्वारा ग्राम संवाद अभियान के पूर्व बैतूल स्थित जनजातीय बालक आश्रम शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। यहां उन्होंने कक्षा 2 एवं 3 में अध्यापन व्यवस्था देखी एवं बच्चों को पढ़ाया भी। इस दौरान उन्होंने आश्रम के मैदान को चाइल्ड फ्रेंडली मैदान के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!