जिले की 5 विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा एवं भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित।
सारणी। जल जीवन मिशन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैतूल के सहयोग से संचालित नल जल योजना के अंतर्गत विकास यात्रा को सफल बनाने आईएसए ग्राम भारती महिला मंडल जिला बैतूल की टीम कार्य कर रही है। बैतूल जिले में विकास यात्रा को सफल बनाने हेतु 16 फरवरी को जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र बैतूल में विकास यात्रा के दौरान अपनी सहभागिता दी गई जिसमें ग्राम पंचायत बाटमा, अनोतिया, सिगनवाड़ी, आरुल, मिलानपुर, सोहागपुर, जैतापुर, रत्नपुर, बुंडला में विकास यात्रा के एफटीके प्रशिक्षण का आयोजन ग्रामीणों के साथ किया गया एवं एफटीके किट वितरण किया विकास यात्रा में उपस्थित विकास खंड बैतूल में विकास यात्रा के दौरान ,नगर पालिका अध्यक्ष पर्वतीबाई बारस्कर जी एएम विधानसभा प्रभारी श्री मधु पाटनकर जी जनपद पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, जिला एवम् मंडल स्तरीय पदाधिकारी, ग्राम सरपंच,तहसीलदार,
जनपद सीईओ, जिला सलाहकार, खंड समन्वयक, पुलिस विभाग के अधिकारी की उपस्तिथि रही। वही विधानसभा क्षेत्र भैंसदेही में विकास यात्रा शुभारंभ के दौरान ग्राम पंचायत सावलमेढ़ा मे नल जल योजना का लोकार्पण किया गया एवं ग्राम घुघरी मे कलश यात्रा निकाली गई ग्राम पंचायत सावलमेंडा और ग्राम पंचायत कोथलकुंड के ग्राम एडापुर मे एफटीके किट का प्रशिक्षण दिया गया विकास यात्रा में उपस्थित भैंसदेही क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य श्री राजा ठाकुर जी, जनपद अध्यक्ष यशवंती धुर्वे, उपाध्यक्ष पवन सिंह परते, विधानसभा प्रभारी सुनील भलावी जी मंडल अध्यक्ष, सीताराम चढ़ोकार, जनपद सदस्य राजा घोडकी, रीता डेहरिया मैडम एसडीएम, बीआरए BEO जनपद पंचायत सीईओ जितेंद्र सिंह ठाकुर, अखिलेश सुखराम, तहसीलदार बीपीओ रितेश कावड़कर, इंजीनियर अखिलेश चौबे, एई विवेक तुकाराम, पीएचई अखिलेश बडोले सर, आवास योजना से राजेश सूर्यवंशी विकास यात्रा में उपस्थित रहे मंडल अध्यक्ष दिनेश वॉगद्रे, युवा मोर्चा अध्यक्ष सागर शिवहरे, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष भरत गावंडे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आनिल सिंग ठाकुर उपस्थित रहे।
विधानसभा क्षेत्र घोड़ाडोंगरी ब्लॉक शाहपुर मैं विकास यात्रा का शुभारंभ हुआ जिसमें ग्राम पंचायत टिमरनी ग्राम पंचायत ढोडरामोहर, खरवार, डाबरी, ताराम खेड़ा बैहरापुरा, झापडी ग्राम खापा मैं संपन्न हुई। ग्राम ढोडराम उ में एफटीके वितरण एवं लोकगीत के माध्यम से ग्रामीणों को नल जल योजना की जानकारी देकर प्रेरित किया विकास यात्रा में सहयोग कर रहे अधिकारीगण तहसीलदार आदरणीय अलका एक्का जी मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदरणीय फिरदोस शाह, एसडीओ अमित दुबे जी एसडीएओ आदरणीय श्री राम पाखंडी जी आरएईओ आदरणीय गंगाराम अखंडे जी एवं महिला बाल विकास उपस्थित आदरणीय सुनीता कोबाहे पीएचई विभाग से आदरणीय सब इंजीनियर सक्सेना सर शाहपुर ब्लॉक समन्वयक माधुरी वर्मा घोड़ाडोंगरी ब्लॉक समन्वयक सीमा मसतकार विकास यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधि गण आदरणीय प्रदेश महामंत्री दीपक उनके जी शाहपुर जनपद अध्यक्ष आदरणीय शंकर लाल मवासे जी जिला पंचायत सदस्य आदरणीय बिल्किस बारस्कर जी ग्राम पंचायत के सरपंच उपसरपंच सचिव एवं खाद्यान्न विभाग कैबिनेट मंत्री आदरणीय नीटोरिया जी उपस्थित रहे। विधानसभा क्षेत्र मुलताई विकास यात्रा शुभारंभ में अपनी सहभागिता दी जिसमें ग्राम हतनापूर् में रैली का आयोजन किया साथ ही ग्राम साथी ग्राम वलनी, पारेगांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोकार्पण कार्यक्रम किया गया ग्राम जमबाड़ी में कलश यात्रा निकाली गई एवं एफटीके का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्तिथ इरीगेशन के पाटिल जी एसडीओ पाटिल जनपद अध्यक्ष राजा पवार जल निगम अधिकारी उपस्थित रहे पीएचई से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सरिता भुमरकर जी उपस्थित रही। विधानसभा क्षेत्र आमला सारणी में विकास यात्रा के दौरान अपनी सहभागिता दी गई जिसमें ग्राम पंचायत ,लालावाड़ी, तिरमहु,हरदोली, सोनाली बुंडाला,खरपडाखेडी, कोंडरखापा,बोपलवाडी, सेमरिया जोशी,ग्रामों में विकास यात्रा निकाली गई ग्रामीणों की सहभागिता के साथ कलश यात्रा निकाली गई एवं ग्राम बुंडाला सोनोली में स्कूल प्रतियोगिता करवाई गई एवं सरपंच और सचिव मोहदय जी को एफटीके किट दिया गया जिसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से विकास यात्रा में उपस्थित आमला सारणी क्षेत्र के माननीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जी, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्री यशवंत यादव, किशन सिंह जी रघुवंशी, यदु राज जी रघुवंशी जी, संबंधित ग्राम सरपंच एवं सचिव उपस्थित रहे स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वय बचले सर जी जन अभियान परिषद आमला के ब्लॉक समन्वयक अरविंद माथनकर ,यात्रा प्रभारी श्री एन.डी. सोलंकी जी पंचायत समन्वयक अधिकारी , एवं स्थानीय बीजेपी के कार्यकर्ता विकास यात्रा के दौरान उपस्थित रहे।