विकसित भारत संकल्प यात्रा बगडोना पहुंची, हवाई पट्टी पर योजनाओं को लेकर लगाए शिविर, हितग्राहियों को मिला लाभ
निकाय क्षेत्र में तीन दिनों में चार स्थानों पर लगाए शिविर, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने निकाली गई यात्रा।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण के तहत तीसरे दिन यात्रा सुबह 9 बजे वार्ड 36 बगडोना हवाई पट्टी पहुंची। यहां विभिन्न योजनाओं के शिविर आयोजित किए गए। शिविर में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही हितग्राहियों को इनका लाभ प्रदान किया गया। दिल्ली से आई एलईडी स्क्रीन वाली वैन से लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी वर्चुअल दी गई।
बगडोना हवाई पट्टी पर सोमवार को प्रातः 9 बजे से आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं शिविर की शुरूआत नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, पार्षद दशरथ सिंह जाट, भाजपा के जिला महामंत्री कमलेश सिंह, बगडोना व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेश नायर कुट्टी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम, महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी संगीता धुर्वे समेत अन्य लोगों ने सरस्वती पूजन कर किया। शिविर के दौरान मोदी सरकार के वर्ष 2047 तक के विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर लोगों को संकल्प दिलाया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैलेंडर लोगों में वितरीत किए गए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाएं संचालित कर रही है। इस यात्रा का उद्देश्य पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं को सुलभ तरीके से पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि यात्रा के बाद भी यदि कोई हितग्राही योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं तो वे सीधे नगर पालिका कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह और जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने भी संबोधित किया। यात्रा के दौरान आयोजित शिविरों में हितग्राहीमूलक योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए गए। शिविर में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया। इस अवसर पर मंच से हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण भी अतिथियों द्वारा किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित शिविर में लोगों का मुफ्त जांच, दवाएं प्रदान की गई। भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं जैसे- स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेयजल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए उक्त यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।