विदर्भ के खिलाड़ी आमिर के शानदार प्रदर्शन से वाडिवा इलेवन ने मां ताप्ती क्लब मुलताई एवं रब्बानी कल्ब आमला को हराकर सुपर आठ मे पहुंची
सारनी । स्व० विजय कुमार खण्ड़ेलवाल जी स्मृति राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के चौदवे दिन 3 मैच खेले गए । आज के दिन का पहला मैच मां ताप्ती क्लब मुलताई एवम वाडीवा इलेवन सलैया के बीच खेला गया मां ताप्ती क्लब मुलताई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए मां ताप्ती क्लब मुलताई ने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 48 रन ही बनाए । 49 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाडीवा इलेवन सलैया ने 3 ओवर में 1 विकेट खोकर 49 रन बनाकर यह मैच 9 विकेट से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैंच आमीर जिन्होंने गेंदबाजी में 2 ओवर में 1 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और मैन ऑफ द मैच बने । दूसरा मैच रब्बानी आमला एवं शिवाजी क्लब बैतूल के बीच खेला गया रब्बानी आमला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 79 रन बनाए 80 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवाजी बैतूल ने 10 ओवर खेलते हुए 5 विकेट खोकर 50 रन ही बना पाई और यह मैच 30 रन से हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच सोहेल जिन्होंने 26 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने । आज के दिन का तीसरा मैच रब्बानी आमला एवं वाडीवा इलेवन के बीच खेला गया टॉस जीतकर रब्बानी अमला ने क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करने उतरी वाडीवा इलेवन सलैया ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 138 रन बनाए 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रब्बानी आमला ने 5 विकेट खोकर 69 रन ही बना पाई और यह मैच 70 रनों से हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच आमिर जिन्होंने बल्लेबाजी में 55 रन और गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने। आज के अतिथी काली माई व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश हारोड़े,बिट्टू बिंझाडे, जीपी सिंह संतोष राजेश, योगेश बर्डे,खुशीताल पवार,किशोर ड़ेहरिया,बंटी पण्ड्राग्रे,राजा राठौर, नोखेलाल गोहे उपस्थित थे। इस अवसर पर संरक्षक रंजीत सिह,जीपी सिह, खुशीलाल पवार,किशोर ड़ेहरिया, गणेश महस्की, संजीत चौधरी,मिंटू वोहरा, दिलीप विश्वकर्मा, लक्ष्मण साहू, उपस्थित थे।