सरस्वती विद्या मंदिर मे विजय दिवस मनाया गया।
सारणी। सरस्वती विद्या मंदिर सारणी में विजय दिवस का कार्यक्रम संपन्न किया 16 दिसंबर 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के सैनिकों को ससस्त्र समर्पण करा कर भारतीय सेना ने विजय गौरव दिवस मनाया भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान से कारगिल के समय के युद्ध में उन्हें धूल चटाई जिसकी याद में आज गौरव दिवस मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दशरथ डांगे नगर कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्री कुंडलिक राव बारस्कर नगर सह कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सारणी के द्वारा बच्चों को मात्र भक्ति से ओतप्रोत सैनिकों के अच्छाइयों का बखान सुना कर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कर दिया विद्यालय के घोष दल द्वारा वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री चंद्रशेखर शर्मा टैगोर एवं आचार्य परिवार पूरे समय उपस्थित रहा अंत में नगर में भ्रमण करते हुए शोभा यात्रा वापस विद्यालय पहुंची