शाहपुर का शातिर चोर राजकुमार फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे
शाहपुर। थाना शाहपुर क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम रायपुर निवासी राजकुमार धुर्वे एक आदतन चोर है, जो जेल से छूटते ही दोबारा चोरी करता है जिसे एक माह पूर्व ही थाना शाहपुर की पुलिस द्वारा अन्य चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया था जिसे दिनांक 15/02/23 को जमानत मिली और जैसे ही थाना शाहपुर की पुलिस को ग्राम भौरा से एक पल्सर मोटर साईकिल एवं पतौवा पुरा से ड्रीम युगा मोटर साईकिल व बरतबपुर से एक दुकान में चोरी होने की सूचना मिली एवं सारी चोरिया 25 फरवरी से 26 फरवरी के दरम्यान होना पाया गया तब थाना पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में सूचना दी गई, तब श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय शाहपुर श्री एच एल शर्मा के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई जिस टीम ने राजकुमार की तलाश सरगर्मी से शुरू की और सभी संभावित स्थानों में राजकुमार की तलाश करने पर दिनांक 01/03/23 को पुलिस को राजकुमार को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई जब पुलिस ने हिकमत अमली से पूछताछ की तो राजकुमार ने उक्त तीनों चोरिया करना स्वीकार किया एवं माल जिन स्थानों में छुपाया था बरामद करवाया, जो पुलिस द्वारा कार्यवाही पूर्ण कर चोर राजकुमार को आज दिनांक 02/03/23 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि इरफान कुरैशी, प्र आर इश्तियाक अली, शिवलाल कलमे, आर प्रवेश, शिवेंद्र, जतीराम, विनय, कुंवरलाल की विशेष भूमिका रही।