वतन मिश्रा ने किया बैतूल जिले का नाम रोशन
मिस्टर इंडिया का ख़िताब किया अपने नाम
बैतुल। 27 जनवरी को सतना,मध्य प्रदेश में आयोजित ओपन मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में बैतूल ज़िले के वतन मिश्रा ने men’s फ़िज़िक डिवीज़न में ओवरऑल ख़िताब जीता
एवं मिस्टर इंडिया का ख़िताब अपने नाम किया
इस प्रतियोगिता में कुल ४५० प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था
जिस्म सफ़ायत उल्ला मिस्टर फ़िज़िक ने बॉडीबिल्डिंग में एवं वतन मिश्रा ने मेन्स फ़िजिक वर्ग में ओवरऑल ख़िताब अपने नाम कर मिस्टर इंडिया का ख़िताब हासिल किया
जिसके लिये वतन ने विशेष रूप से अपने गुरु रेहान शेख़
सफ़ायत उलला जी एवं उनकी टीम तथा अपने समर्थकों को धन्यवाद किया
Advertisements
Advertisements