वंदे मातरम जामई ने भौरा व टिमरनी को हराकर सुपर आठ मे पहुंचने वाली सातवी टिम बनी
लोकल पुल के सुपर-8 के मुकाबले 25 और 26 जनवरी को क्वार्टर फाइनल खेले जाएंगे

सारनी । स्व० विजय कुमार खण्ड़ेलवाल जी स्मृति राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के सोलहवे दिन 3 मैच खेले गए । आज के दिन का पहला मैच रॉयल क्लब देव पिपरिया एवम ट्रॉफी फाइटर भौरा के बीच खेला गया रॉयल क्लब देव पिपरिया ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रॉफी फाइटर भौरा ने निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 130 रन बनाए । 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल क्लब देव पिपरिया ने 10 ओवर में ऑल आउट होकर 71 रन ही बना पाई यह मैच 50 रन से हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैं लोकेश सेन जिन्होंने गेंदबाजी मे 3 विकेट हासिल किया एवं बल्लेबाजी से 35 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने । दूसरा मैच अंकित इलेवन टिमरनी एवं वंदे मातरम जामई के बीच खेला गया अंकित इलेवन टिमरनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए अंकित इलेवन टिमरनी ने 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 69 रन बनाए 70 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वंदे मातरम टिमरनी ने 6 विकेट खोकर 70 रनों के लक्ष्य को हासिल किया और यह मैच जीत गए इस मैच के मैन ऑफ द मैच तौकिर रहे जिन्होंने 16 गेंदों पर 20 रन बनाए और गेंदबाजी में 2 ओवर डालकर 2 विकेट हासिल किए और मैन ऑफ द मैच बने । आज के दिन का तीसरा मैच ट्रॉफी फाइटर भौरा एवं वंदे मातरम जामई के बीच खेला गया टॉस जीतकर ट्रॉफी फाइटर भौरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों मैं 9 विकेट खोकर 66 रन बनाए 67 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी ने वंदे मातरम जामई ने निर्धारित 7 ओवर में 67 रन बनाकर यह मैच 6 विकेट से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच तौकीर जिन्होंने बल्लेबाजी में 9 रन मारे और गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने। आज के अतिथी पूर्व सारनी व्यापारी संघ अध्यक्ष बिट्टू सरदार, ओमप्रकाश सिंह, पूर्व पार्षद नरेंद्र उघडे, अमित रघुवंशी, संतोष जत्ती, अजय प्रजापति, बिट्टू बिंझाडे,जीपी सिंह संतोष राजेश, योगेश बर्डे, नोखेलाल गोहे उपस्थित थे। इस अवसर पर संरक्षक रंजीत सिह,जीपी सिह, खुशीलाल पवार,किशोर ड़ेहरिया, अजय प्रजापति,गणेश महस्की, संजीत चौधरी,मिंटू वोहरा,दिलीप विश्वकर्मा, लक्ष्मण साहू, उपस्थित थे।