अनियंत्रित स्कूल बस ने वानर राज को कुचला। 

RAKESH SONI

अनियंत्रित स्कूल बस ने वानर राज को कुचला। 

सारणी। करीब सुबह 8:00 पी एल एस स्कूल की तेज रफ्तार से आ रही बस ने वानर और उसके 1 माह के शिशु को बस से कुचल दिया यह बस पी एल एस स्कूल की थी अनियंत्रित बस के चालक ने वानर को कुचलने के बाद भी बस की स्पीड कम नहीं की और तेज रफ्तार से निकल गया। यह घटना बागडोना के छतरपुर चौक के शिव मंदिर के सामने की है जहां पर शिव मंदिर में पूजा करने वाले भक्तों एवं कुछ व्यापारी जमा हो गए व्यापारियों ने

मालवीय टिफिन सेंटर के संचालक द्वारा विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री लक्ष्मी कांत पांडे जी को सूचना देने पर घटनास्थल पर पहोच कर फॉरेस्ट विभाग को सूचना कर वानर राज एवं उसके शिशु को छतरपुर के जंगल में अंतिम संस्कार का कार्य किया गया। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने बताया कि मेन मार्केट बगडोना व्यापार का गढ़ होने के कारण यहां पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा होता है शासन को इस और ध्यान देना चाहिए वानर गायों के अलावा भी अनेकों एक्सीडेंट की घटनाएं बगडोना में घट चुकी हैं मगर कोई स्पीड ब्रेकर या यातायात के नियमों के किसी प्रकार के बोर्ड बगडोना मेन मार्किट में नहीं लगे है। बसें एवं कोयला खाली कर आने वाले ट्रक अपनी पूरी स्पीड मे कोयले के ट्रक भी खदान में अपने नंबर के लिए अनियंत्रित रूप से बगडोना से निकलते हैं। परंतु बड़ी घटना होने पर ही शासन का ध्यान जाता है अन्यथा नहीं आने वाले समय में गाड़ियों की ऐसी स्पीड किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकती है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!