उत्कल घासी समाज उत्थान समिति द्वारा मुख्यमंत्री जी को पुष्प माला वर्षा कर भव्य स्वागत किया एवं ट्रेनों के स्टॉपेज हेतु ज्ञापन सौपा।

RAKESH SONI

उत्कल घासी समाज उत्थान समिति द्वारा मुख्यमंत्री जी को पुष्प माला वर्षा कर भव्य स्वागत किया एवं ट्रेनों के स्टॉपेज हेतु ज्ञापन सौपा।

सारणी। उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी जिला बैतूल मप्र समाज संग़ठन ने संस्थापक सदस्य एव प्रदेशाध्यक्ष मप्र रंजीत डोंगरे ,वरिष्ठ अध्यक्ष सारनी श्री परमानंद सिंदूर युवा अध्यक्ष श्री अमित सिंदूर युवा सचिव कीर्ति नायक सभी के नेतृत्व में सारनी नगर आगमन पर माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान मुख्यमंत्री मप्र का पुष्प माला गुच्छ भेंट कर सभी पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत सत्कार किया।

एव घोड़ाडोंगरी रेल्वे स्टेशन में समता एक्सप्रेस , जोधपुरी पूरी एक्सप्रेस, जबलपुर नागपुर एक्सप्रेस,नागपुर इंदौर एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज करवाने को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को मांग पत्र ज्ञापन सौपा गया ओर जिसमें बैतूल जिले के सासंद श्री दुर्गादास उइके जी एव आमला सारनी के विधायक श्री डॉ योगेश पन्डाग्रे जी को भी मांग पत्र की प्रतिलिपि सामाजिक संघटन के माध्यम से देकर ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए आग्रह किया जाएगा । बताया जा रहा हैं कि विगत कई वर्षों से विभिन्न ट्रेनों की स्टॉपेज घोड़ाडोंगरी स्टेशन में किये जाने की मांग उत्कल घासी समाज सारनी व नगर के प्रबुद्ध नागरिकों के माध्यम से की जा रही हैं जिसमे उन्होंने बताया कि सारनी नगर को मिनी इंडिया कहा जाता है पूरे भारतवर्ष के लोग सारनी पाथाखेड़ा शोभापुर बगडोना घोड़ाडोंगरी में निवासरत हैं जिसमे महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ ओडिसा आंध्रप्रदेश विशाखापत्तनम इत्त्यादि शहरों से अपने प्रान्तों में घोड़ाडोंगरी स्टेशन में रेलगाड़िया नही रुकने के कारण दिक्कत का सामना यात्रियों करना पड़ता हैं घोड़ाडोंगरी स्टेशन में इन ट्रेनों के स्टॉपेज होने से यात्रियों को सुविधा उपलब्ध हो जाएगी एव रेल्वे की आय भी बढ़ेगी जिसके लिए सामजिक एव नागरिक गणों ने ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर श्रीमती माधवी सिंदूर महिला सगठन अध्यक्ष श्री धनवंत सिन्दूर उपाध्यक्ष श्री जय सिंदूर मिडिया प्रभारी श्री निराकार सागर संस्थापक सदस्य एव पूर्व सचिव श्री पीतम सिंदुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बिरंची महानन्द सह सचिव श्री रवि सिंदूर श्री राकेश डोंगरे युवा सचिब श्री आशीष डोंगरे मीडिया प्रभारी श्रीमती निशा महानन्द महिला संग़ठन सचिव श्री कामदेव सोनी सदस्य श्रीमती काजल डोंगरे उपाध्यक्ष श्रीमती सोनिया नागेश संग़ठन मंत्री इत्यादि पदाधिकारी व नगारिक बंधुगण मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!