उत्कल घासी समाज उत्थान समिति द्वारा 74 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

RAKESH SONI

उत्कल घासी समाज उत्थान समिति द्वारा 74 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

सारणी। आजादी के अमृत उत्सव ,भारत के 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारणी, जिला बैतूल म प्र के समाज अध्यक्ष रंजीत डोंगरे एवं सचिव निराकार सागर के अतिथि में इस वर्ष तिरंगा झंडा ध्वजारोहण फहराया गया, और सामाजिक स्तर पर कार्यक्रम कर गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, उन्होंने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर सुबह 8:30 बजे उत्कल घासी समाज उत्थान समिति के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्य, एवं सदस्यों ने ध्वजारोहण तिरंगा झंडा फहराया कर, धूमधाम से कार्यक्रम किया, इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सत्यवान डोंगरे, उत्कल घासी महिला समाज संगठन की महिला अध्यक्ष श्रीमती माधवी सिन्दूर,कार्यकारी अध्यक्ष संयोगिता सागर, सचिव निशा महानंद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुआदेई कुमार,सहसचिव काजल डोंगरे,सदस्य सीमा डोंगरे,प्रचार सचिव रेणु सिन्दूर,सदस्य चांदनी बंछोर,भीतेको मांझी,पारो नकबाल, पूरुष युवा सचिव कीर्ति नायक, एवं कार्यकारिणी पदाधिकारी चंद्रकांत सोनी, दया नागेश, सत्यम नागेश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीतम सिंदूर, त्रिनाथ सिंदूर,बिरंची महानंद, उत्तम सोनी, लावो डोंगरे, अमित सिंदूर, किशोरी सोनी ,सुरेन्द्र सोनी, प्रल्हाद सिंदूर, बलराम कुमार, राकेश सोनी, थबीराम डोंगरे, देवेंद्र,डोंगरे धीरज सोनी, प्रहलाद सिंदूर,आत्माराम डोंगरे,सुभाष सिंदूर,आनंद सिंदूर,आदि अन्य भारी संख्या में उत्कल घासी समाज उत्थान समिति के, माताओ, बहनों, युवाओ, बुजर्गो, वरिष्ठजनों एवं वार्ड वासी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!