उत्कल घासी समाज ने बड़े धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह।

सारनी।उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी समाज संग़ठन का पहली बार सारनी नगर में होली मिलन समारोह तिलक होली बड़े बजुर्गो का आशीर्वाद कार्यक्रम आप सभी माताओ बहनों युवाओं वरिष्ट जनों बच्चो सभी के साथ सहयोग से बड़े ही धूमधाम से दिनाक 27 मार्च दिन रविवार स्थान जगन्नाथ मंदिर सारनी समय शाम 5 बजे आयोजन किया गया हैं । जिसमे आप सभी सामाजिक बंधुगण समस्त परिवारिक रूप से गरिमामयी उपस्थित सपन्न हुआ । उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी के जिला
अध्यक्ष रंजीत डोंगरे, सचिव निराकार सागर , वरिष्ठ सचिव देवेन्द्र डोंगरे कोषाध्यक्ष सत्यभान डोंगरे ने बताया कि सामजिक स्तर पर नवनिर्वाचित महिला संघटन के नेतृत्व पहल पर पहली बार होली मिलन समारोह कार्यक्रम किया गया जिसमे समाज के बड़े बुजर्गो माताओ बहनों वरिष्ठजनों व सभी एक दूसरे को तिलक लगाकर आशीर्वाद लेकर होली मिलन कार्यक्रम किया गया ।इसमें मुख्य अतिथि विशेष अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम , पार्षद सुनीता यादव , रेवाशंकर मगरदे,सुनन्दा पाटिल , शकुंतला पाटिल, समाजसेवी राहुल पाटिल, मुकेश यादव उत्कल समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी थाबिराम डोंगरे, बेनार डोंगरे, ललित सोना ,हांडू नागेश, अशोक सोनी, चम्पेश्वर डोंगरे, राजकपूर सिंदुर, कोषाध्यक्ष सत्यभान डोंगरे, युवा सचिव कीर्ति नायक , दयानिधि नागेश , चन्द्रकान्त सोनी, गोपाल सोनी , गणेश सोनी , बलराम सोनी, पृथ्वी राज सोनी, रवि सिंदूर, सत्यम नागेश संजू डोंगरे ,सिमोन सिंदुर उपस्थित में कार्यकम को सफल बनाते हुए सर्वप्रथम भगवान जगन्नाथ मंदिर में दीप प्रज्वलित पूजन कर होली मिलन कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया ।आगन्तुक अतिथियों के स्वागत तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ भेट कर समाज के महिला एव पृरुष संग़ठन के पदाधिकारियों के करते हुए महिलाओ ने स्वागत गीत गाकर भी स्वागत वंदन किया। समाज के महिलाओं बच्चो व अन्य लोगो ने सामूहिक एव एकल रूप सास्कृतिक ,पृरुषवर्ग , युवाओं बहनों व बच्चो के डांस, गीत , कविता, भाषण इत्यादि मंचीय कार्यकम समाज के लोगो प्रस्तुत किये । कार्यक्रम के समापन के समय सभी ने एक दूसरे को तिलक लगाकर होली मिलन करते हुए एक दूसरे का आशीर्वाद प्राप्त किया और धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर उत्कल घासी महिला समाज संग़ठन के अध्यक्ष माधवी सिंदुर , कार्यकारी अध्यक्ष सयोगिता सागर, सचिव निशा महानंद, उपाध्यक्ष नम्रता नागेश, कोषाध्यक्ष विधा डोंगरे, सह सचिब चाँदनी डोंगरे,प्रियंका महानंद, अंजली नागेश , रस सिंदूर, सपना डोंगरे, स्वाति डोंगरे, सोनिया नागेश, काजल डोंगरे, युवा अमित सिंदुर , सुंदरम नागेश , कामदेव सोनी, अर्जुन सिंदुर, आत्माराम डोंगरे, लबो डोंगरे, रविन्द्र डोंगरे , जय सिंदुर, विजय सिंदुर, आदि महिला संग़ठन व पुरुष व युवा बच्चे लोग भारी संख्या में मौजूद थे ।