उत्कल घासी घसिया महासमाज संघठन मध्यप्रदेश के पहले प्रदेशाध्यक्ष एव संस्थापक रंजीत डोंगरे चुने गए

RAKESH SONI

उत्कल घासी घसिया महासमाज संघठन मध्यप्रदेश के पहले प्रदेशाध्यक्ष एव संस्थापक रंजीत डोंगरे चुने गए

सारणी। उत्कल घासी घसिया महासमाज संघठन समिति मध्यप्रदेश की प्रदेश की समिति का गठन करने का बैठक व वर्चुअल बैठक ऑनलाईन के माध्यम से निर्णय लिया गया जिसमें मध्यप्रदेश के उत्कल घासी घसिया महासमाज संघठन के पहले संस्थापक व प्रदेशाध्यक्ष रंजीत डोंगरे सारनी जिला बैतूल के बने । वही मप्र प्रदेश कार्यकारी

अध्यक्ष श्री ललित सोना पाथाखेड़ा सारनी जिला बैतूल से श्री सुदर्शन सोनी जबलपुर से श्री पीतम सिंदूर सारनी श्री महिपाल सिंदूर सारनी कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष चुने गए । मध्यप्रदेश की समाज संघठन को महासमाज के रूप में एक जुट करने , शिक्षा , , सांस्कृतिक , सामजिक, धार्मिक एकता , रोजगार व अन्य क्षेत्र में समाज को आगे बढ़ाने के व देश मे केंद्रीय स्तर पर भी समाज को एकजुटता विकसित करने का कार्य संगठित किया जाएगा । जल्द से जल्द छिंदवाड़ा बालाघाट सारनी पाथाखेड़ा ढिंढोरी सिवनी बैतूल भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर इत्यादि पूरे राज्य के समाजसेवी यो की प्रदेश कार्यकारिणी कार्यसमिति की घोषणा की जाएगी। युवा शिक्षित समाजसेवी मृदुभाषी समझदार कुशल व्यक्तित्व के धनी कुशल संघठन रणनीतिकार समाज को हित में कार्य करने वाले समाज हेतु जीवन समर्पित करने वाले युवा रंजीत डोंगरे सारनी जिला बैतूल निवासी को मध्यप्रदेश समाज के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर मध्यप्रदेश में युवाओं बुजर्गो माताओ बहनों में खुशी की लहर ओर उन्हें श्री निराकार सागर , श्री सत्यभान डोंगरे श्री विजय सिन्दूर,श्री कीर्ति नायक श्री दया नागेश श्री चंद्रकांत सोनी श्री महिपाल सिन्दूर श्री रवि सिंदूर श्री श्याम डोंगरे श्री मुरारी सिंदूर श्री धनवंत सिंदूर श्री सतपाल सोनी श्री अविनाध सिंदूर श्री पृथ्वी सोनी श्री पंडित डोंगरे श्री गोपाल सोनी श्री पंकज सोनी श्री गणेश सोनी श्री किशोरी सोनी श्री सुरेंद्र सोनी श्री सत्यम नागेश श्री सुंदरम नागेश श्री शिवू नागेश श्री अर्जुन सिन्दूर श्री सिमोन सिंदूर श्री संजीब डोंगरे श्री सुखदेव सिंदूर श्री लवो डोंगरे श्री हलारी सिंदूर श्री धुर्वो सोनी श्री रजत डोंगरे बालाघाट श्री आकाश चौहान छिंदवाड़ा श्रीमती माधवी सिंदूर श्रीमती सयोगिता सागर श्रीमती निशा महानंद श्रीमति सुआदेई कुमार जबलपुर से श्री गोतम सागर श्री जैकी कुमार श्री सोमनाथ सोनी श्री मनोज सेन्द्रे श्री महिपाल कुमार श्री जगमोहन कुमार श्री आनंद पात्रे श्री राजाराम कुमार आदि समाज के लोगो ने नए प्रदेशाध्यक्ष को ढेर सारी बधाई शुभकामनाएं दी समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!