संत रविदास के बताए रास्ते पर चलकर समाज का उत्थान करे :- रंजीत सिंह
सारनी। शिरोमणि संत रविदास ने बेहद सादगी के साथ जीवन मे ईश्वर की उपासना कर समरसता और समाज उत्थान का मार्ग बताया है, अगर हम सब उनके बताए रास्ते पर चलेंगे तो रविदास समाज के साथ ही संपूर्ण मानव जाति का उत्थान करने मे सहयोगी बन सकेंगे उक्ताशय के विचार विधायक प्रतिनिधी रंजीत सिंह ने आज जयस्तंभ चौक सारनी पर रविदास समाज द्वारा संत रविदास के जन्मोत्सव पर अयोजित समाजिक समारोह मे वयक्त किए,उन्होने कहा की संत रविदास ने निर्मल मन से ईश्वर भक्ति का मार्ग सुझाया था उन्होने कहा था की अगर आपका मन जल समान निर्मल है तो आपको ईश्वर के पास जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी आपकी प्रार्थना पर इश्वर स्वयं आपके पास आ जायेंगे,उन्होने कहा की इसलिए मन मे प्रत्येक के लिए अपनत्व और समभाव रखना ही संत रविदास जी के प्रती हम सब की सच्ची भक्ति कहलाएगी,उन्होने इस अवसर पर कहा की समाज के लिए गौरव का विषय है की मीनाक्षी मोहबे रविदास समाज की अनुयाई के रुप मे जिले की सबसे बड़ी नगरपालिका सारनी की अध्यक्ष के रुप मे निर्वाचित हुई उन्होने समाजिक बंधुओ से समाज की प्रतिभाओं के सम्मान समारोह जैसे अयोजन करने की भी अपेक्षा की है।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, नेता प्रतिपक्ष पिंटिश नागले इत्यादि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।
समरोह में मुख्य नगरपालिका आधिकारी सी के मेश्राम, सभापती भीम बहादुर थापा, पार्षद चंद्रा सोनेकर, बेबी बिंझाडे, करण झरबडे, बजार संघ अध्यक्ष दीपक सोनेकर, प्रदीप नागले, इत्यादि उपस्थित रहे