विधायक डॉ पंडाग्रे के कर कमलों से हुए ट्रॉफी का अनावरण

RAKESH SONI

विधायक डॉ पंडाग्रे के कर कमलों से हुए ट्रॉफी का अनावरण

विजेता, उपविजेता, मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी का अनावरण विधायक डाँ पंडाग्रे के कर कमलो से सम्पंन 

 सारनी। स्व०अटल बिहारी वाजपेयी फुटबॉल ग्राउंड पर आयोजित स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय टेनीस बॉल क्रिकेट प्रतियोगीता के विजेता,उपविजेता, मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी का लोकार्पण विधायक डाँ योगेश पंडाग्रे, नगर पालिक अध्यक्ष किशोर बरदे,उपाध्यक्ष जगदीश पँवार व जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक रंजीत सिंह,पी जे शर्मा, जीपी सिह, सुधा चन्द्रा,भीम बहादूर थापा,नागेन्द्र निगम , मोहन मोरे, रमेश हरोड़े,प्रकाश शिवहरे के कर कमलों लोकार्पण सम्पन हुआ।

कार्यक्रम को संचालित करते हुए लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर योगेश पंडाग्रे जी ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट एक अद्वितीय टूर्नामेंट है लगभग 10000 से 15000 लोग इस टूर्नामेंट के दर्शक में बैठते हैं और 1500 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता मे खेलते है। प्रतिवर्ष जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में इन आकर्षक पुरस्कारों के साथ इस टूर्नामेंट को और राज्य स्तरीय टूर्नामेंट बनाने में सभी कार्यकर्ताओं को मैं साधुवाद देता हूं। साथ ही यह फुटबॉल ग्राउंड हम सभी का ऐतिहासिक ग्राउंड है,

और आपके प्रयास से ही इसका नामांकन अटल बिहारी बाजपेई फुटबॉल ग्राउंड किया गया है आयोजन समिति की मांग पर अध्यक्ष जी से मैं भी आग्रह करता हूं की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की एक प्रतिमा इस ग्राउंड में प्रतिस्थापित होनी चाहिए, और इसके लिए मैं अध्यक्ष जी के साथ पूरा प्रयास करूंगा। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बर्दे ने सभी उपस्थित समिति के संरक्षक एवं सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया, और टूर्नामेंट को और भव्य बनाने की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विधायक जी द्वारा की गई घोषणा को शीघ्र ही अमल में लाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा को प्रतिस्थापित करने का पूरा प्रयास करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजन समिति के संरक्षक रंजीत सिंह ने कहाँ की लगातार 13 वर्षो से स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष प्रथम पुरुस्कार के रूप में 1510000 एक लाख इक्वान हजार रुपये या बुलट बाइक व द्वितीय पुरुस्कार के रूप में 71000/- हजार रुपये या टीवीएस की बाईक रखा गया है । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गणेश महस्की, किशोर डेहरिया, मोंटू बोरा ,योगेश  बर्डे , राकेश बारगे, संदीप झपाटे,मनोज ठाकुर , सुंनदा पाटिल, सुनील पाटिल ,प्रकाश ड़ेहरिया, सुभाष सिह, प्रविण सोनी, राजेश पटेरिया ,प्रवीण सूर्यवंशी, मुकेश यादव, संजीत चौधरी, संजय अग्रवाल , राकेश सोनी , योगेंद्र सोनारे , मिंटू राय, संजय प्रजापति ,जफर अंसारी, मुलायम,रमेश पवार , नोखे लाल ,कृष्णा साकरे ,बिज्जू वानखेड़े ,विनय मदने, विनय राय, चीकू अंसारी ,अमित अग्रवाल,, सुभाष चौरसिया ,दिलीप विश्वकर्मा ,देवेंद्र सोनी, चांद,प्रविण सोनी,सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!