संयुक्त मोर्चा द्वारा काला फीता लगाकर गेट मीटिंग के माध्यम से किया विरोध प्रदर्शन।
सारणी। आज दिनांक 09/12/2022 को 11 वें वेतन समझौते मे प्रबंधन एंव सरकार के अड़ियल रवैया के विरोध मे संयुक्त मोर्चा द्वारा वेकोलि के पाथाखेड़ा क्षेत्र की सभी माइन एरिया वर्कशॉप और जीएम ऑफिस में कला फीता लगाकर गेट मीटिंग के माध्यम से विरोध प्रर्दशन किया गया। साथ ही 7 जनवरी 2023 को रांची मैं सभी यूनियन के कन्वेंशन मैं जाने हेतु योजना बनाई गई। सहुक्त मोर्चा मैं बी एम एस ,एटक , एच एम एस ,सीटू शामिल है समय पर वेतन समझौता नहीं होने पर कोयले के सभी यूनियन आंदोलन कर हड़ताल पर जाने का पूरा मन बना कर नीति तैयार कर रही हैं।